
राजस्थान की स्थिति
भुमध्य रेखा के सापेक्ष राजस्थान उतरी गोलाद्र्व में स्थित है।
ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान पुर्वी गोलाद्र्व में स्थित है।
ग्रीन वीच व भुमध्य रेखा दोनों के सापेक्ष राजस्थान उतरी पूर्वी गोलाद्र्व में स्थित है।
राजस्थान का विस्तार
राजस्थान राज्य भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश (विस्तार 7० 9′) तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर (विस्तार 8० 47′) के मध्य स्थित है।
- राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल – 7०9′
- राजस्थान का देशान्तरीय अंतराल – 8०47′
- विस्तार – उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) तक है।
पुर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 कि. मी. व विस्तार पुर्व में सिलाना गाँव(राजाखेड़ा, धौलपुर) से पश्चिम में कटरा(फतेहगढ़,सम, जैसलमेर) तक है।
राज्य की पूर्व से पश्चिम चौड़ाई और उत्तर से दक्षिण लम्बाई में 43 किमी. का अंतर है।
राजस्थान का भौतिक स्वरूप
कर्क रेखा (Tropic of Cancer)
23० 30′ उतरी अक्षाश को कर्क रेखा कहते है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है –
1. गुजरात
2. राजस्थान
3. मध्यप्रदेश
4. छत्तीसगढ़
5. झारखण्ड
6. पश्चिम बंगाल
7. त्रिपुरा
8. मिजोरम
कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा के मध्य से होकर गुजरती
है। डूंगरपूर जिले को स्पर्श करती है।
बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।
राजस्थान में कर्क रेखा बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील से होकर गुजरती है। अतः बांसवाडा जिले में सूर्य की किरणे सर्वाधिक सीधी पड़ती है। जबकी श्री गंगानगर जिला कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है अतः श्री गंगानगर जिले में सूर्य की किरणे सर्वाधिक तिरछी पडती है।
राज्स्थान में सबसे पहले सूर्य उदय धौलपुर जिले के सिलाना गांव में होता है। राजस्थान में सबसे बाद में सूर्यउदय जैसलमेर जिले के कटरा गाव में होता है और यही पर सबसे बाद में सूर्यस्त होता है।
राजस्थान का मानक समय भारत के मानक समय 82½ पूर्वी देशांतर के अनुरूप ही है।
आकृति: विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंग के समान।
राज्य का सबसे उच्चत्म बिन्दु गुरूशिखर(1722 मी.) है जबकि सबसे निम्नतम बिन्दु सांभर झील है। जिसका क्षेत्र समुद्रतल से भी नीचा है।
राज्य का सबसे नजदीक बन्दरगाह कांडला(गुजरात) है।
राज्य का सबसे ऊंचा बांध जाखम बांध(81 मीटर ऊंचाई) प्रतापगढ़ है।
राजस्थान का सांस्कृतिक विभाजन
मेवाड़ – उदयपुर, राजसंमद, भीलवाडा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़
मारवाड़ -जोधपुर, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर
दुंढाड़ – जयपुर, दौसा, टोंक व अजमेर का भाग
हाडौती – कोटा , बूंदी, बांरा, झालावाड़
शेखावाटी – चुरू, सीकर, झुन्झुनू
मेवात – अलवर, भरतपुर
बागड़ – डंगरपुर, बांसवाडा
महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Practice Questions)
1 राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है – भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है – अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पङा – 1956 वि स
4 राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है – दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
5 राजस्थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है – 1722 मीटर
6 राजस्थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है – जोधपुर को
7 राजस्थान की आकति है – विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है – जैसलमेर
9 राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है – 5920 किमी
10 राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है – धौलपुर
11 राजस्थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है – रोहिङा
12 राजस्थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है – दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बत चमकता है – बॉसवाङा
14 राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैं – जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है – दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्या किस जिले में है – जयपुर
17 राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है – धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है – सिरोही
19 राजस्थान में किन वनोंका अभाव है – शंकुधारी वन
20 राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है – लगभग दो-तिहाई
21 राजस्थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प – पीवणा सर्प
22 राजस्थान के पूर्णतया वनस्पतिरहित क्षेत्र – समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है – श्रीगंगानगर
24 राजस्थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है – 17 गुना बङा है
25 राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगीसिमा रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है – डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्थान में जनसंख्या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला – जयपुर
28 थार के रेगिस्तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्थान में है – 58 प्रतिशत
29 राजस्थान के रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है – धोरे
30 राजस्थान का एकमात्र जीवाश्म पार्क स्थित है – आकलगॉव (जैसलमेर)
राजस्थान सामान्य अध्ययन:नोट्स एवं अभ्यास 1000+प्रश्नोत्तर
General Studies of Rajasthan-All in One
Important Books for UPSC RPSC and Other Competitive Exams
