राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 16

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


201. राज्य में सर्वाधिक उत्पादन वाली फसल है ?

(A) खरीफ

(B) जायद

(C) रबी

(D) इनमें से कोई नहीं

202. राजस्थान के किस जिले में गेंहूं का सर्वाधिक उत्पाद होता है ?

(A) श्रीगंगानगर

(B) कोटा

(C) बारां

(D) पाली

203. राजस्थान में रबी की फसल का मुख्य खद्यान्न कौन-सा है ?

(A) जौ

(B) गेहूँ

(C) मोथ

(D) चन्ना

204. राजस्थान की खाद्यान्न फसलों में सबसे अधिक उत्पादित होता है ?

(A) ज्वार

(B) मक्का

(C) जौ

(D) बाजरा

205. राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाये जाते हैं ?

(A) जयपुर

(B) भरतपुर

(C) उदयपुर

(D) जोघपुर

206. निम्न में से राजस्थान कौन-सा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) जोघपुर

(B) नागौर

(C) चित्तौड़गढ़

(D) जयपुर

207. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?

(A) कश्मीर

(B) सिंध

(C) अफगानिस्तान

(D) पर्शिया

208. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है ?

(A) जयपुर

(B) बाड़मेर

(C) सांगानेर

(D) बगरू

209. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है ?

(A) सीमेंट उद्योग

(B) सूती वस्त्र उद्योग

(C) वनस्पति घी उद्योग

(D) चीनी उद्योग

210. राजस्थान में परिवहन के साधनों में कौन-नहीं है ?

(A) रेल मार्ग

(B) जल मार्ग

(C) वायु मार्ग

(D) सड़क मार्ग

211. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) जयपुर

(B) जोघपुर

(C) अजमेर

(D) उदयपुर

212. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

(A) NH-3

(B) NH-8

(C) NH-12

(D) NH-71B

213. रातानाडा हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?

(A) जोड़पुर

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

214. तारागढ़ का निर्माण किसने कराया था ?

(A) रावदेव हाड़ा

(B) आना जी

(C) राणा कुम्भा

(D) पृथ्वी राज

215. राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध स्थान फलौदी किस जिले में है ?

(A) बीकानेर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) चुरू

216. राजस्थान का एकमात्र ग्रीष्मकालीन प्रवास स्थल कहाँ स्थित है ?

(A) तारागढ़ के सुदृढ़ दुर्ग में

(B) उदयपुर में

(C) कांकरोली में

(D) माउण्ट आबू में

217. राजस्थान पर्यटन विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) आमेर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) अजमेर

218. जैसलमेर का प्राचीन नाम था ?

(A) सत्यपुर

(B) आमेर

(C) माड़

(D) मेद

219. जैसलमेर नगर के संस्थापक हैं ?

(A) अजय पाल

(B) राव जोधाजी

(C) राव बीकाजी

(D) राव जैसल

220. आमेर का किला किस वर्ष निर्मित हुआ ?

(A) 1020 ई.

(B) 1100 ई.

(C) 1150 ई.

(D) 1250 ई.

Leave a Reply