राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 10

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


81. राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?

(A) पहाड़ी प्रदेश

(B) वन प्रदेश

(C) मैदानी प्रदेश

(D) पठारी प्रदेश

82. जरगा पर्वत किस जिले में है ?

(A) नागौर

(B) उदयपुर

(C) राजसमंद

(D) चित्तौड़गढ़

83. रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है ?

(A) बाड़मेर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) अजमेर

84. अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?

(A) नागौर

(B) सीकर

(C) अजमेर

(D) पाली

85. राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?

(A) पूर्वी मैदान

(B) हाड़ौती पठार

(C) घग्घर मैदान

(D) पश्चिमी मरुस्थल

86. राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ?

(A) अलवर

(B) धौलपुर

(C) पाली

(D) चुरू

87. राजस्थान के किस क्षेत्र में कछारी मृदा का बाहुल्य पाया जाता है ?

(A) उत्तरी क्षेत्र

(B) पश्चिमी क्षेत्र

(C) पूर्वी क्षेत्र

(D) दक्षिणी क्षेत्र

88. बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?

(A) लोभी मृदा

(B) जलोढ़ मृदा

(C) बलुई मृदा

(D) चिकनी मृदा

89. मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ?

(A) हल्की बलुई

(B) काली मृदा

(C) दोमट मृदा

(D) बालू रेत

90. मक्का के लिए कौन-सी मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?

(A) काली मृदा

(B) कांप मृदा

(C) बालू मृदा

(D) दोमट मृदा

91. दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ?

(A) गंगानगर

(B) भीलवाड़ा

(C) बूंदी

(D) झालावाड़

92. मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ?

(A) चावल, गन्ना

(B) कपास, मक्का

(C) ज्वार, बाजरा

(D) इनमें से कोई नहीं

93. भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता होती है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) अमोनिया

(C) कैल्शियम

(D) फॉस्फेट

94. राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?

(A) रेतीली मृदा

(B) लाल व पीली मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

(D) इनमें से कोई नहीं

95. राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में किसका क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(A) कांप मृदा

(B) रेतीली मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

(D) लाल व पीली मृदा

96. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?

(A) पूर्वी

(B) दक्षिणी

(C) दक्षिणी-पूर्वी

(D) पश्चिमी

97. राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?

(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र

(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग

(C) हाड़ौती पठार

(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग

98. राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?

(A) बनास नदी

(B) माही नदी

(C) चम्बल नदी

(D) घग्घर नदी

99. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?

(A) माही

(B) लूनी

(C) चम्बल

(D) बनास

100. मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?

(A) कोठारी

(B) पार्वती

(C) खारी

(D) मांसी

Leave a Reply