राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 14

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


161. वह कौन-सा खनिज पत्थर है, जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?

(A) चुनाई का पत्थर

(B) संगमरमर

(C) बालू पत्थर

(D) चूने का पत्थर

162. निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?

(A) अजमेर

(B) जयपुर

(C) सिरोही

(D) नागौर

163. खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?

(A) तांबा

(B) चाँदी

(C) मैंगनीज

(D) सीसा-जस्ता

164. निम्नलिखित राज्यों में से कौन जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) उड़ीसा

(D) राजस्थान

165. राजस्थान का प्रमुख खनिज है ?

(A) सीसा व जस्ता

(B) मैंगनीज व टंगस्टन

(C) तांबा व एस्बेस्टस

(D) इनमें से कोई नहीं

166. विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया गया है ?

(A) खारी

(B) पलाना

(C) मेड़ता रोड

(D) इनमें से कोई नहीं

167. राजस्थान में तांबे की खान कहाँ है ?

(A) जावर में

(B) गोटन में

(C) कोलायत में

(D) खेतड़ी में

168. घोटारू व मणिहारी का संबंध किससे है ?

(A) पन्ना

(B) प्राकृतिक गैस

(C) तामड़ा

(D) तांबा

169. राजस्थान का 96% फेल्सपार प्राप्त होता है ?

(A) जयपुर जिले से

(B) बांसवाड़ा जिले से

(C) अजमेर जिले से

(D) उदयपुर जिले से

170. कांच बालुक के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) चौथा

(C) तीसरा

(D) दूसरा

171. मुल्तानी मृदा के उत्पादन में राजस्थान के देश में कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

172. राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है ?

(A) मकराना

(B) सिरोही

(C) जालौर

(D) उदयपुर

173. राजस्थान में सीसा व जस्ते के सर्वाधिक भंडार स्थित हैं ?

(A) मगर

(B) आगूचा

(C) जावर

(D) इनमें से कोई नहीं

174. राजस्थान में नमक उत्पादन का मुख्य केंद्र है ?

(A) सांभर

(B) बाड़मेर

(C) जयपुर

(D) पंचपद्रा

175. राजस्थान राज्य में जिप्सम के भंडार उन स्थानों में मिलते हैं जहाँ ?

(A) नदियों की घाटियों में तलछट का जमाव है

(B) प्राचीन नदियों के संगम हैं

(C) परतदार चट्टाने मिलती हैं

(D) आग्नेय चट्टाने

176. राजस्थान राज्य का तांबा उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) चौथा

(C) तीसरा

(D) दूसरा

177. राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?

(A) भीलवाड़ा

(B) जयपुर

(C) डूंगरपुर

(D) अजमेर

178. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक खनिज भंडार किस खनिज के हैं ?

(A) अभ्रक

(B) जिप्सम

(C) तांबा

(D) रॉक फॉस्फेट

179. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है ?

(A) डीडवाना क्षेत्र में

(B) अंदरी क्षेत्र

(C) नाई क्षेत्र

(D) अंजलि क्षेत्र

180. उदयपुर जिले के किस क्षेत्र में तांबा के नये भण्डारों का पता लगा है ?

(A) कांकरोली क्षेत्र

(B) अन्दरी क्षेत्र

(C) नाई क्षेत्र

(D) अंजलि क्षेत्र

Leave a Reply