राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 23

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


341. मरु महोत्स्व कहाँ मनाया जाता है ?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) जैसलमेर

(D) उदयपुर

342. शाकम्भरी के चौहान राज्य का संस्थापक था ?

(A) गुहिल

(B) वासुदेव

(C) राव बीका

(D) चित्रांगद

343. राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम निषेध की गई थी ?

(A) जोधपुर में

(B) उदयपुर में

(C) बीकानेर में

(D) जयपुर में

344. राजस्थान का राज्य दिवस होता है ?

(A) 30 मार्च

(B) 1 जनवरी

(C) 20 अप्रैल

(D) 30 मई

345. राजस्थान का राजकीय पक्षी है ?

(A) गौरेया

(B) कोयल

(C) गोडावण

(D) इनमें से कोई नहीं

346. राजस्थान का राजकीय वृक्ष है ?

(A) पीपल

(B) अशोक

(C) खेजड़ी

(D) बरगद

347. राजस्थान का राजकीय पशु है ?

(A) गाय

(B) चीता

(C) बैल

(D) चिंकारा

348. राजस्थान का राजकीय खेल है ?

(A) बास्केटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) फुटबॉल

(D) हॉकी

349. राजस्थान का राजकीय पुष्प है ?

(A) कमल

(B) गेंदा

(C) रोहिड़ा

(D) गुलाब

350. राजस्थान का राजकीय भाषा है ?

(A) हिंदी

(B) अंग्रेजी

(C) मराठी

(D) पंजाबी

351. राजस्थान का राजकीय गीत है ?

(A) सारे जहाँ से अच्छा

(B) वन्देमातरम

(C) केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश

(D) इनमें से कोई नहीं

352. राजस्थान का राजकीय चिन्ह है ?

(A) अशोक का सिंह-स्तम्भ

(B) मछली

(C) कमल

(D) धनुष

353. राजस्थान का राजकीय लोकनृत्य क्या है ?

(A) डांडिया

(B) भरतनाट्यम

(C) घूमर

(D) कत्थक

354. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक से स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) जोधपुर

(B) अजमेर

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

355. अपना गाँव अपना काम योजना प्राम्भ की गई ?

(A) 1 दिसंबर 1990

(B) 1 जनवरी 1991

(C) 14 अगस्त 1946

(D) 30 अक्टूबर, 1950

356. सेमफेक्स योजना लागू की गई ?

(A) RAJSICO द्वारा

(B) RFC द्वारा

(C) RIICO द्वारा

(D) RSMDC द्वारा

357. अपनी धरती अपने लोग योजना किस वर्ष आरंभ हुई ?

(A) 2006

(B) 2007

(C) 2008

(D) 2009

358. राजस्थान में अन्त्योदय योजना वर्ष प्रारम्भ हुई ?

(A) 1977 ई.

(B) 1980 ई.

(C) 1985 ई.

(D) 1987 ई.

359. संयुक्त राजस्थान की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 25 मार्च, 1947

(B) 25 मार्च, 1948

(C) 25 मार्च, 1949

(D) 25 मार्च, 1950

360. संयुक्त राजस्थान की राजधानी थी ?

(A) बूंदी

(B) बांसवाड़ा

(C) टॉक

(D) कोटा

Leave a Reply