राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 24

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


361. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में हुआ ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

362. राजस्थान का नाम रायथान किस इतिहासकार ने दिया ?

(A) केसरी सिंह बारहठ

(B) कर्नल टॉड

(C) जॉर्ज टॉमस

(D) पृथ्वी राज चौहान

363. राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था कब स्थापित की गई थी ?

(A) 1947 ई.

(B) 1951 ई.

(C) 1955 ई.

(D) 1959 ई.

364. राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल बनी ?

(A) श्रीमती वसुंधरा राजे

(B) श्रीमती सुमित्रा सिंह

(C) श्रीमती शीला दीक्षित

(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

365. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?

(A) हीरालाल शास्त्री

(B) हरिदेव जोशी

(C) मोहन लाल सुखाड़िया

(D) जयनारायण व्यास

366. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे ?

(A) बसंत राव पाटिल

(B) डा. सम्पूर्णानन्द

(C) सरदार हुकुम सिंह

(D) गुरुमुख निहाल सिंह

367. राजस्थान में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लगा ?

(A) 1967 ई.

(B) 1977 ई.

(C) 1980 ई.

(D) 1992 ई.

368. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?

(A) 18

(B) 20

(C) 25

(D) 33

369. राजस्थान राज्य के प्रथम खेल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) दिन राम

(B) लिम्बा राम

(C) घीसालाल यादव

(D) चाँद राम

370. राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थपना किस तिथि को हुई थी ?

(A) 22-12-1939

(B) 16-08-1949

(C) 24-12-1952

(D) 24-12-1951

371. वृहद राजस्थान का निर्माण किया गया था ?

(A) 30 मार्च, 1947

(B) 30 मार्च, 1948

(C) 30 मार्च, 1949

(D) 30 मार्च, 1950

372. राजस्थान में राज्यपाल का पद कब सृजित हुआ ?

(A) 7 अप्रैल, 1949

(B) 31 अक्टूबर, 1956

(C) 1 नवंबर, 1956

(D) 14 नवंबर,1986

373. मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 17 मार्च, 1947

(B) 17 मार्च, 1948

(C) 17 मार्च, 1949

(D) 17 मार्च, 1950

374. वृहद राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?

(A) हीरालाल शास्त्री

(B) जयनारायण व्यास

(C) गोकुल भाई भट्ट

(D) माणिक्यलाल वर्मा

375. प्रथम लोकतांत्रिक सरकार के मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) मोहनलाल सुखाड़िया

(B) टीकाराम पालीवाल

(C) जयनारायण व्यास

(D) हीरालाल शास्त्री

376. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) झालावाड़

(D) टॉक

377. राज्य में प्रावैधिक शिक्षा के विकास हेतु एक पृथक निदेशालय की स्थापना कब हुई ?

(A) 1947 ई.

(B) 1951 ई.

(C) 1957 ई.

(D) 1961 ई.

378. राजस्थान में दूरस्थ शिक्षा के लिए उत्तरदायी विश्वविद्यालय कहाँ है ?

(A) जोधपुर में

(B) कोटा में

(C) बीकानेर में

(D) जयपुर में

379. हस्तशिल्प कागज राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की गई है ?

(A) कोटपुतली में

(B) सांगानेर ने

(C) आमेर में

(D) कैथून में

380. राज्य में अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम कब चलाया गया ?

(A) 1974 ई.

(B) 1975 ई.

(C) 1978 ई.

(D) 1987 ई.

Leave a Reply