राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर टेस्ट 2

Rajasthan General Knowledge Most Important MCQs/Quiz: Here are the selective and important  Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK have been asked in RPSC RAS/RTS Prelims, RSMSSB, Patwari, J.En, SI and other competitive exams and there are high chances to ask again in competitive exams.


Q.21 निम्न में से अंतिम भारतीय हिन्दू सम्राट कौन था?

(A) पृथ्वीराज तृतीय

(B) हम्मीर

(C) अर्नोराज

(D) अजयराज

Q.22 तराइन के प्रथम युद्ध (1191 ई.) में किसकी विजय हुई?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) मोहम्मद गौरी

(C) महाराणा सांगा

(D) अजयराज

Q.23 चौहानों ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी कहाँ बनाई?

(A) नागौर (अहिच्छत्रपुर) 

(B) सांभर

(C) अजमेर

(D) दिल्ली

Q.24 किस स्थान पर चौहानों की प्रारम्भिक राजधानी थी?

(A) अहिच्छत्रपुर

(B) सांभर

(C) अजमेर

(D) दिल्ली

Q.25 अजमेर किस स्थापना 1113 ई. में किसके द्वारा की गई थी?

(A) वासुदेव

(B) विग्रहराज चतुर्थ

(C) अजयराज चौहान

(D) हम्मीर

Q.26 तराइन का द्धितीय युद्ध (1192 ई.) में हुआ, वर्तमान में तराइन किस जिले में स्थित हैं?

(A) भटिंडा (पंजाब)

(B) करनाल (हरियाणा)

(C) रोहतक (हरियाणा)

(D) गुडगाँव (हरियाणा)

Q.27 साम्भर झील का प्रवर्तक वासुदेव (551 ई,) था जिसका प्रमाण किस शिलालेख में मिलता हैं?

(A) बैराठ शिलालेख

(B) पुष्कर शिलालेख

(C) बिजौलिया शिलालेख

(D) महावीर शिलालेख

Q.28 चौहान राजपूत मूल रूप से कहाँ के रहने वाले थे?

(A) हस्तिनापुर

(B) जांगल देश

(C) शूरसेन

(D) दक्षिण

Q.28 चौहानों के इष्टदेव हर्षनाथ थे, हर्षनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अजयराज

(B) विग्रहराज

(C) गृवक

(D) पृथ्वीराज

Q.29 किस चौहान शासक की रानी रुद्राणी यौगिक क्रिया में अत्यंत निपुण थी जो पुष्कर में प्रतिदीन 1000 दीपक इष्टदेव के लिए प्रज्वलित करती थी?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) चन्दन राज

(C) विग्रहराज

(D) अर्णोराज

Q.30 हर्षनाथ के लेख में किस चौहान शासक को महाराजा की उपाधि से संबोधित किया गया हैं?

(A) वाक्पतिराज-प्रथम 

(B) चन्दन राज

(C) विग्रहराज

(D) अर्णोराज

Q.31 निम्न में से कौन हम्मीर के गुरु थे?

(A) राघवदेव

(B) विजयादित्य

(C) जयानक

(D) जयदेव

Q.32 अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर पर कब निर्णायक आक्रमण किया?

(A) 1306 ई.

(B) 1305 ई.

(C) 1307 ई.

(D) 1311 ई.

Q.33 सिवाना दुर्ग और सिवान कस्बे की स्थापना किसने की थी?

(A) राव मालदेव

(B) वीर नारायण

(C) राव जोधा

(D) गोविन्द प्रथम

Q.34 अलाउद्दीन ने सिवाना के किले को जीतकर उसका नाम बदलकर क्या रखा?

(A) सुल्तानपुर

(B) खैराबाद

(C) फिरोजाबाद

(D) खिज्राबाद

Q.35 सोमेश्वर की लिए स्वर्ण तोरण का निर्माण किसके द्वारा कराया था?

(A) कीर्तिधर

(B) मंडन

(C) आल्हन

(D) कल्हण

Q.36 अचलगढ़ दुर्ग (1452 ई.) राणा कुम्भा ने कहाँ बनवाया था?

(A) सिरोही

(B) जोधपुर

(C) पाली

(D) राजसमन्द

Q.37 कुम्भाकालीन रणकपुर लेख में बूंदी का क्या नाम मिलता हैं?

(A) वृन्दावती

(B) काशी

(C) बाजोली

(D) ताम्र्वती

Q.38 चित्तोड़ का युद्ध 1303 में किस-किस के मध्य हुआ?

(A) राणा रावसिहं और अलाउद्दीन

(B) हम्मीर और इल्तुतमिश

(C) उदयसिंह और अलाउद्दीन खिलजी

(D) अकबर और राणा प्रताप

Q.39 निम्न में से कौनसा युग्म सही हैं?

(A) तराइन का प्रथम युद्ध 1191

(B) खानवा का युद्ध 1527

(C) रणथम्भोर का युद्ध 1301

(D) उपर्युक्त सभी 

Q.40 चित्तोड़ में तीन साके हुए, जिनका युग्म नीचे दिया जा रहा हैं, कौन सा सही हैं?

(A) अलाउद्दीन खिलजी 1303

(B) बहादुरशाह (गुजरात) 1534

(C) अकबर 1568

(D) उपर्युक्त सभी

Leave a Reply