Bhartiya Arthvyavastha – Civil Seva, Vishwavidyalaya Evam Anya Pariksha Hetu

Bhartiya Arthvyavastha – Civil Seva, Vishwavidyalaya Evam Anya Pariksha Hetu: भारतीय अर्थव्यवस्था के 12 वें संशोधित संस्करण को प्रस्तुत करते समय मैक्ग्रॉ–हिल गर्व का अनुभव करता है।यह अधिकाधिक वर्षों से विषय परआधारित विश्लेषणात्मक पुस्तकों के रूप में सर्वाधिक रूप से अनुमोदित की जाती है ,जो एक विषय विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध शिक्षक द्वारा लिखी गयी है। प्रस्तुत पुस्तक को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं राज्य लोक सेवा आयोगों के द्वारा आयोजित राज्य सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं के नवीनतम पाठ्यक्रम के आधार पर प्रस्तुत किया गया है। इसके अंतर्गत नवीन तथ्यों एवं आंकड़ों के साथ मूलभूत अवधारणाओं को अच्छी तरह समाविष्ट किया गया है जिसका जुड़ाव भारत के सन्दर्भ में अद्यतन विकास से है । प्रस्तुत पुस्तक में पूर्णतया नवीनता एवं संशोधन और परिवर्द्धन के समय जिन अन्य रचित ग्रंथों का सहारा लिया गया है ,वे हैं : भारत 2020, आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20; संघीय बजट 2020-21 , भारत विकास रिपोर्ट 2017 (अद्यतन ) तथा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के द्वारा प्रकाशित डाक्यूमेंट्स एवं रिपोर्ट्स इत्यादि ताकि अभ्यर्थियों को एक हीं पुस्तक में उन सभी पहलुओं का समाधान मिल जाये ।आर्थिक क्षेत्र में हो रहे निरंतर बदलाव को इस 12 वें संशोधित संस्करण में लेखक के द्वारा अतिरिक्त संसाधन के रूप में लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी है , जो इस संस्करण की नवीन प्रस्तुति है।

प्रमुख विशेषताऐं: 1. नए मुद्दों को शामिल करते हुए मुद्रास्फीति , कृषि ,उद्योग , अवसंरचना और सेवा वाले अध्याय में काफी हद तक संशोधन

2. अद्यतन मानव विकास रिपोर्ट 2019 को शामिल करते हुए भारत में विकसन अर्थशास्त्र ,आर्थिक सुधार , मानव विकास वाले अध्याय में संशोधन एवं नवीनीकरण

3. हाल ही में हुए सरकारी परिवर्तनों के साथ वित्तीय क्षेत्र में पूरी तरह से बदलाव किया गया है

4. कुछ नए तथ्यों को समाहित करते हुए कर और बजट वाले खंड में पूर्णतया संशोधन और नयापन लाने का प्रयास किया गया है

5. ज्वलंत सामाजिक – आर्थिक मुद्दे नामक अध्याय में कोविड -19 का आर्थिक प्रभाव पर विशेष विवेचन कर इसे अद्यतन एवं पूर्ण संशोधन करने का प्रयास किया गया है


Click here to download


Leave a Reply