BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बाल विकास परियोजना अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (BPSC CDPO – Child Development Project Officer Preliminary Exam 2022) की परीक्षा का आयोजन 15 मई 2022 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है..

BPSC CDP Pre Exam 2022 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC CDPO (Child Development Project Officer) Prelims Exam 2022 held on 15 May 2022. This  (BPSC CDPO – Child Development Project Officer Prelims Exam 2022) Question Paper available here with Answer Key. 

परीक्षा (Exam) – BPSC CDPO Pre Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – 
A
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 
15 May, 2022

BPSC CDPO Pre Exam Paper – 15 May 2022 (Answer Key) in Hindi LanguageClick Here
BPSC CDPO Pre Exam Paper – 15 May 2022 (Answer Key) in English LanguageClick Here

BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

1 ज़िप्टो बराबर है

(A) 10-25

(B) 1025

(C) 10-21

(D) 10-22

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

2. पेंडुलम घड़ी की समयावधि (दोलन काल) होती है

(A) 1 सेकंड

(B) 2 सेकंड

(C) 1 मिनट

(D) 1 घंटा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

3. बैरोमीटर की ऊँचाई में अचानक वृद्धि इंगित करती है।

(A) तूफान या चक्रवात का आना

(B) बारिश की संभावना

(C) शुष्क मौसम

(D) अत्यंत शुष्क मौसम

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

4. बहुत ठंड के मौसम में पानी का ______ जलीय जीवन को संरक्षित करने में मदद करता है।

(A) संकुचन

(B) विस्तार

(C) वाष्पीकरण

(D) ऊर्ध्वपातन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से ग्रीनहाउस गैस है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) ओज़ोन

(C) सी० एफ० सी०

(D) मीथेन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

6. नाई की दुकान में दो समतल दर्पण रखे जाते हैं

(A) एक-दूसरे के समानांतर

(B) एक-दूसरे के लंबवत्

(C) 45 डिग्री के कोण पर

(D) 60 डिग्री के कोण पर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

7. बिल्ली के सुनने का आवृत्ति विस्तार होता है

(A) 20 हर्ट्ज से 20 किलोहर्ट्ज

(B) 20 हर्ट्ज से 50 किलोहर्ज़

(C) 45 हर्ज़ से 64 किलोहर्ज़

(D) 10 हर्ट्ज से 100 किलोहर्ज़

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

8. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में रखे गए दण्ड (बार) चुंबक, ______ जिसका उत्तरी ध्रुव भौगोलिक उत्तर दिशा की ओर स्थित है, के चारों ओर उदासीन बिंदुओं की संख्या होती है

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 5

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

9. बड़े शोरूम और डिपार्टमेंटल स्टोर में इस्तेमाल किया जाने वाला विजिलेंस दर्पण होता है

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) अवतल और उत्तल दर्पण का संयोजन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

10. एक सुचालक को दूसरे चार्ज किए गए सुचालक के पास लाकर बिना संपर्क बनाए चार्ज करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) प्रेरण

(B) चालन

(C) संवहन

(D) विकिरण

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

11. मिश्रण के विभिन्न द्रवीभूत घटकों को उपयुक्त पदार्थ पर अधिशोषण द्वारा अलग करने की प्रक्रिया कहलाती है।

(A) विसरण

(B) आसवन

(C) क्रोमैटोग्राफी

(D) सेंट्रीफ्यूगेशन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

12. एक्स-रे में वर्णाक्षर एक्स (X) का मतलब किरण है।

(A) एक्सप्रेस

(B) अनूनोन (अज्ञात)

(C) इन्फ्रारेड

(D) जीनॉन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

13. वाटर गैस का मिश्रण होता है।

(A) CO + H2

(B) CO + O2

(C) CO + N2

(D) CO2 + H2

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

14. ______ के कारण पानी एक उत्कृष्ट शीतलन कारक है।

(A) कम क्वथनांक

(B) उच्च क्वथनांक

(C) उच्च विशिष्ट ऊष्मा

(D) कम विशिष्ट ऊष्मा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

15. कोलॉइड कण के आकार की सीमा होती है।

(A) 10-7 मी० से 10-10 मी०

(B) 10+7 मी० से 10+10 मी०

(C) 10-10 मी० से 10-12 मी०

(D) 10-5 मी० से 10-7 मी०

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

16. अक्रिस्टलीय कार्बन का शुद्धतम रूप है

(A) लकड़ी चारकोल

(B) चीनी चारकोल

(C) अस्थि चारकोल

(D) दीपक की कालिख

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

17. आधुनिक परमाणु प्रतीक ______ द्वारा प्रस्तावित विधि पर आधारित है।

(A) बोर

(B) बर्जेलियस

(C) डाल्टन

(D) थॉमसन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

18. निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सी रासायनिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है?

(A) अनुत्क्रमणीय होना

(B) नए पदार्थ बनना

(C) ऊर्जा में कोई निवल परिवर्तन नहीं होना

(D) ऊर्जा का अवशोषण होना

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

19. ऐसे पदार्थ को, जो बिना रासायनिक प्रतिक्रिया के अन्य पदार्थों से नमी को आसानी से अवशोषित कर लेते हैं, कहा जाता है।

(A) जलशुष्कक

(B) प्रस्वेद्य पदार्थ

(C) लोनिया पदार्थ

(D) निर्जलीकरण कारक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

20. कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) से प्रदूषित वायु में साँस लेना खतरनाक है, क्योंकि

(A) CO रक्त में ऑक्सीजन के साथ संयोजन करता

(B) CO हेमोग्लोबिन के साथ संयोजन करता है

(C) CO शरीर से पानी को निकालता है और निर्जलीकरण का कारण बनता है

(D) CO शरीर में प्रोटीन के जमाव का कारण बनता

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

21. ______ के अभ्यास से जानवरों के क्लोन तैयार किए जाते हैं।

(A) आनुवंशिकी

(B) पारिस्थितिकी

(C) जैव प्रौद्योगिकी

(D) भ्रूणविज्ञान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

22. निम्नलिखित में से आम के पौधे और बंदर दोनों की कोशिकाओं में पाया जाता है।

(A) क्लोरोप्लास्ट

(B) सेंट्रीओल

(C) कोशिका-भित्ति

(D) कोशिका-झिल्ली

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

23. ______ मांसपेशी को हड्डी से जोड़ता है।

(A) उपास्थि

(B) अस्थिबन्ध

(C) कण्डरा

(D) अंतरालीय द्रव

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

24. फूल का ______ फल बनता है।

(A) बाह्यदल

(B) पंखुड़ी

(C) अंडाशय

(D) अपरा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

25. द्विपद विज्ञान-सम्बन्धी नाम का उदाहरण है

(A) ग्रीन ऐल्जी

(B) स्नो लेपर्ड

(C) राना टाइग्रिना

(D) चाइना रोज़

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

26. संक्रामक रोगों का सबसे सामान्य वाहक है।

(A) चींटी

(B) मक्षी

(C) ड्रैगनफ्लाइ

(D) मकड़ी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

27. विटामिन A का सबसे अच्छा स्रोत है

(A) गेहूँ

(B) शहद

(C) गाजर

(D) मूंगफली

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

28. कंधे पर पाया जाने वाला जोड़ ______ में भी पाया जाता है।

(A) कोहनी

(B) नितम्ब

(C) टखने

(D) घुटने

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

29. निम्नलिखित में से ______ हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए सबसे अधिक सक्रिय रूप से कार्य करता है।

(A) त्वचा

(B) दिल

(C) फेफड़े

(D) पेट

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

30. खमीर का उपयोग ______ के उत्पादन में किया जाता

(A) चीनी

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) शराब

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

31. अगस्त एवं सितम्बर 2021 में आयोजित हुए टोक्यो पैराओलिम्पिक में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

(A) 31

(B) 22

(C) 19

(D) 12

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

32. ‘सेंट्रल विस्ता पुनर्विकास प्रोजेक्ट’ क्या है?

(A) इसरो का उपग्रह प्रोजेक्ट

(B) विश्वस्तरीय हवाई अड्डे निर्माण का प्रोजेक्ट

(C) बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

(D) नई दिल्ली स्थित रायसीना हिल के समीप केन्द्रीय प्रशासनिक क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए चल रहे पुनर्विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्ट

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से आधिक

Answer – (D)

33. ‘सुशासन दिवस’ भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 17 अगस्त

(B) 27 नवम्बर

(C) 25 दिसम्बर

(D) 23 जनवरी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

34. विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल किस नदी के ऊपर बना है?

(A) गंगा

(B) सतलुज

(C) चीनाब

(D) ब्रह्मपुत्र

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

35. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम के तहत ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ स्कीम को इनमें से किसने शुरू किया था?

(A) शान्ता कुमार, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री

(B) राजीव गाँधी, पूर्व प्रधानमन्त्री

(C) राम विलास पासवान, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री

(D) कल्पनाथ राय, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

36. ‘मिशन इन्द्रधनुष’ जिसे वर्ष 2014 को शुरू किया गया था तथा ‘इन्टेन्सिफायड मिशन इन्द्रधनुष 3.0’ स्कीम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं?

(A) अंतरिक्ष मिशन

(B) वर्षा-जल संग्रहण

(C) प्रत्येक बच्चे तथा प्रत्येक गर्भवती महिला का टीकाकरण

(D) प्रक्षेपास्त्र तकनीकी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

37. भारतीय पुरातत्त्व विभाग (ए० एस० आइ०) द्वारा किस राज्य में 900 वर्ष पुराने बौद्ध मठ का पता लगाया गया है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

(D) झारखण्ड

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

38. भारत का कौन-सा इकलौता शहर है जिसे वर्ष 2020 में शहरी वन को बढ़ाने और ठीक रखरखाव की प्रतिबद्धता के लिए ‘ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ की मान्यता प्रदान की गयी?

(A) शिमला

(B) इम्फाल

(C) बेंगलुरु

(D) हैदराबाद

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

39. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी राजधानी अत्यधिक प्रदूषित पाई गई?

(A) बीजिंग

(B) मॉस्को

(C) काठमांडु

(D) नई दिल्ली

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

40. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर इनमें से किस खिलाड़ी के नाम पर रखा गया?

(A) सुनील गावस्कर

(B) कपिल देव निखंज

(C) मेजर ध्यानचन्द

(D) सचिन रमेश तेन्दुलकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

41. वर्ष 2021 में अनुष्ठित टोक्यो ओलिम्पिक, 2020 में किस देश ने सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं?

(A) यू० एस० ए०

(B) यू० के०

(C) चीन

(D) रूस

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

42. मंगल ग्रह मिशन के तहत निम्नलिखित में से किस अरब देश ने वर्ष 2020 में अपना अंतरिक्ष यान (होप/अल-अमाल) मंगल ग्रह को प्रक्षेपित किया?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) सऊदी अरब

(C) कुवैत

(D) मिस्र

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

43. विश्व का कौन-सा पहला देश है जिसने अपने देश में सभी महिलाओं को मुफ्त में स्वच्छता उत्पाद (sanitary product) प्रदान किए हैं?

(A) यू० एस० ए०

(B) स्विट्ज़रलैंड

(C) यू० के०

(D) स्कॉट्लैंड

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

44. चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (क्यू० एस० डी०), जिसे कुआड (QUAD) के नाम से भी जाना जाता है, निम्नलिखित में से किन देशों का समूह है?

(A) भारत, यू० एस० ए०, जापान और ताइवान

(B) यू० एस० ए०, भारत, रूस और जापान

(C) यू० एस० ए०, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान

(D) जापान, फिलिपिंस, ताइवान और दक्षिण कोरिया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

45. निम्नलिखित में से नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय कौन लेता है?

(A) यू० एन० ओ०

(B) यू० एस० ए०

(C) नॉर्वे की सरकार

(D) नॉर्वे की नोबेल समिति

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

46. नगोज़ी ओकोंज़ो-इवेला विश्व की प्रथम तथा अफ्रीका की भी प्रथम महिला है जिसे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू० टी० ओ०) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे किस देश से सम्बन्ध रखती है?

(A) अल्जीरिया

(B) केन्या

(C) नाइजीरिया

(D) तंज़ानिया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

47. तालिबान ने अफगानिस्तान का नाम परिवर्तित करके नया नाम क्या रखा है?

(A) तालिबान अमीरात ऑफ अफगानिस्तान

(B) पश्तोलैंड

(C) इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान

(D) अफगानिस्तान अमीरात

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

48. वर्ष 2021 का यू० एस० ओपन पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम, सर्बिया के नागरिक तथा विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी को हराकर किसने जीता है?

(A) डेनिल मेदवेदेव

(B) जुआन मार्टिन डेल पोत्रो

(C) राफेल नडाल

(D) नोवाक जोकोविच

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

49. भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन निम्नलिखित में से कौन-सी दवा कम्पनी/बायोटेक्नोलॉजी कम्पनी करती है?

(A) सिनोफार्म

(B) भारत बायोटेक

(C) सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रा. लि.

(D) फाइज़र फार्मा टेक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

50. सी० पी० ई० सी० प्रोजेक्ट क्या है?

(A) कॉफी उत्पादक यूरोपियन देश

(B) चीन-फिलिपिंस आर्थिक सहयोग

(C) चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा

(D) चीन-पाकिस्तान आर्थिक सहयोग

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

Click – Next Page

Leave a Reply