BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

51. 8 अगस्त, 2020 को भारत की प्रथम ‘किसान रेल’ निम्नलिखित में से किन दो स्टेशनों के बीच यात्रा का शुभारम्भ किया?

(A) गाज़ियाबाद और हावड़ा

(B) देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार)

(C) नासिक और नई दिल्ली

(D) नासिक और अहमदाबाद

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

52. बिहार के किस व्यक्ति को 26 जनवरी, 2021 को पद्मभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) मृदुला सिन्हा

(B) राम विलास पासवान (मरणोपरांत)

(C) दुलारी देवी

(D) रामचन्द्र माँझी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

53. 26 जनवरी, 2021 को बिहार के कितने लोगों को विभिन्न क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़ा गया?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) पाँच

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

54. चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 26 जनवरी, 2021 को बिहार के किस व्यक्ति को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) डॉ० रामकुमार यादव

(B) डॉ० राजबहादुर

(C) डॉ० रणदीप गुलेरिया

(D) डॉ. दिलीप कुमार सिंह

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

55. 1971 के भारत-पाक युद्धक्षेत्र में अनुकरणीय साहस के लिए बिहार के किस सैनिक को सर्वोच्च सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था?

(A) एल्वर्ट एक्का

(B) संजय कुमार

(C) करम सिंह

(D) पीरु सिंह

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

56. इनमें से बिहार के किस व्यक्ति ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त किया है?

(A) अशोक कुमार

(B) शत्रुघ्न सिन्हा

(C) मोहन मिश्रा

(D) शारदा सिन्हा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

57. भारत के किस पत्रकार एवं मीडिया व्यक्तित्व ने, जो बिहार मूल से है, वर्ष 2019 का मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त किया?

(A) दीपक चौरसिया

(B) रवीश कुमार

(C) मिनाक्षी जोशी

(D) पंकज भार्गव

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

58. बिहार की किस गरीब लड़की ने अपने समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विश्व महिलाओं की शिखर फाउंडेशन से ‘वूमेन्स क्रिएटीविटी इन रूरल लाइफ अवार्ड’ प्राप्त किया?

(A) अरिबा फलक

(B) छोटी कुमारी सिंह

(C) प्रेमा महतो

(D) रीना मण्डल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

59. भारत फाउंडेशन ने नालंदा विश्वविद्यालय के सहयोग से 27-28 जुलाई, 2019 को पाँचवाँ विश्व धर्म-धम्म सम्मेलन निम्नलिखित में से किस शहर/नगर में आयोजित किया?

(A) राजगीर

(B) पटना

(C) नालंदा

(D) गया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

60. इनमें से बिहार के किस व्यक्ति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) नीतीश कुमार

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) राम विलास पासवान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

61. पूर्व-गुप्तकाल में सीसे के सिक्कों की एक बड़ी संख्या जारी की गई

(A) सातवाहनों द्वारा

(B) शकों द्वारा

(C) कुषाणों द्वारा

(D) मौर्यों द्वारा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

62. अशोक की नीति के आर्थिक परिणामों के कारण ही मौर्य साम्राज्य का पतन अधिकांशतः उचित था। इस तथ्य में किसने विश्वास किया?

(A) रोमिला थापर

(B) डी० एन० झा

(C) वी० ए० स्मिथ

(D) एच० सी० रायचौधरी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (*)

63. प्रसिद्ध ‘इलाहाबाद प्रशस्ति’ का लेखक कौन था?

(A) कालिदास

(B) हरिषेण

(C) रविकीर्ति

(D) शूद्रक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

64. बराबुदुर विश्व में सबसे अद्भुत स्तूप है और इसकी मूर्ति और मूर्तिकला किसका शानदार उदाहरण है?

(A) भारत-तिब्बत कला

(B) भारत-कम्बोडिया कला

(C) भारत-चम्पा कला

(D) भारत-जावा कला

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

65. “राजत्व के उसके सिद्धान्त प्रतिष्ठा, शक्ति और न्याय के सिद्धान्तों पर आधारित थे।” बलबन के बारे में ये शब्द किसने कहा?

(A) ए० बी० एम० हबीबुल्लाह

(B) जिया-उद-दीन बरनी

(C) स्टैनले लेन-पूल

(D) आर० पी० त्रिपाठी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

66. “अलाउद्दीन दिल्ली का प्रथम तुर्की सुल्तान था जिसे धर्म को राज्य के अधीन लाने का और ऐसे घटकों से परिचय कराने का श्रेय जाता है, जो सैद्धान्तिक रूप में राज्य को धर्म-निरपेक्ष बनाते हैं।” ये शब्द किसने लिखे?

(A) वूल्जले हेग

(B) के० एस० लाल

(C) ए० एल० श्रीवास्तव

(D) जिया-उद-दीन बरनी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

67. “भारत के एकीकरण के बाद वह मध्य-पूर्व और पश्चिमी एशिया को एक करना चाहता था जो एक विश्व साम्राज्य की स्थापना की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम था।” आर० पी० त्रिपाठी ने मुगलकालीन भारत के किस सम्राट् के बारे में यह लिखा?

(A) बाबर

(B) शेरशाह सूरी

(C) अकबर

(D) औरंगजेब

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

68. “किसी भी सरकार ने नहीं और अंग्रेजों ने भी नहीं जितना कि इस पठान ने काफी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।” शेरशाह सूरी के बारे में ये शब्द किसने लिखे?

(A) एच० जी० कीन

(B) के० आर० कानुनगो

(C) डब्ल्यू० एच० मोरलैंड

(D) वी० ए० स्मिथ.

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

69. ‘ब्रिटिश का भर्ती सार्जेन्ट’ की उपाधि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सरकार को अपना सहयोग देने के कारण किसने प्राप्त की?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) मदन मोहन मालवीय

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिB

Answer – (B)

70. पुस्तक, ‘इंडिया डिवाइडेड’ किसने लिखी?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

(C) पेंडेरल मून

(D) अम्बा प्रसाद

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

71. “…. जवाहरलाल के ‘बौद्धिक विकास’ में फरवरी 1927 में ब्रुसेल्स कांग्रेस में औपनिवेशिक दमन और साम्राज्यवाद के विरुद्ध उनकी सक्रिय भागीदारी के साथ एक मोड़ आया।” ये शब्द किसने लिखे?

(A) एस० गोपाल

(B) बी० आर० नन्दा

(C) माइकल ब्रेचर

(D) बी० एन० पाण्डे

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

72. “क्रिप्स के प्रस्ताव ने वास्तव में हमें कुछ नहीं दिया। यदि हम प्रस्तावों को स्वीकार करते हैं, तो हमें भविष्य में पछताना पड़ता …। युद्ध ने भारत को अपनी स्वतन्त्रता प्राप्त करने का अच्छा अवसर प्रदान किया। था। केवल एक वचन पर आधारित होने के कारण हमें। इसे खोना नहीं चाहिए।” ये शब्द किसने लिखे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

(C) महात्मा गाँधी

(D) सुभाष चन्द्र बोस

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (*)

73. किस घटना/किन घटनाओं ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली को सदमा पहुँचाया, जिसने घोषणा की कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद की इमारत को एक बड़ा झटका लगा?

(A) कैबिनेट मिशन की विफलता

(B) शाही भारतीय जल सेना का विद्रोह

(C) क्रिप्स मिशन की अस्वीकार्यता

(D) आज़ाद हिन्द फौज का सैन्य अभियान और शाही भारतीय जल सेना का विद्रोह

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिका

Answer – (D)

74. किसने स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का, साहस और दूरदर्शिता के एक उत्कृष्ट नेता के रूप में, अभिवादन किया?

(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

(B) लॉर्ड माउंटबैटन

(C) सरदार पटेल

(D) क्लीमेंटे एटली

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

75. तृतीय बौद्ध सभा का सभापतित्व किया गया था

(A) महाकश्यप द्वारा

(B) वसुमित्र द्वारा

(C) अश्वघोष द्वारा

(D) मोग्गलिपुत्त-तिस्स द्वारा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

76. जागीर बाँटने की फिरोजशाह तुगलक की नीति के पीछे कौन-सी शक्ति थी?

(A) उलमाओं की उपलब्धि

(B) परम्परागत विशिष्ट वर्ग को समर्पण

(C) नीति के चतुराई परिवर्तन

(D) समय की आवश्यकता

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (*)

77. बंगाल प्रान्त के साथ बिहार प्रान्त को कब मिलाया गया?

(A) 1731 ई०

(B) 1732 ई०

(C) 1733 ई०

(D) 1734 ई०

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

78. किस ब्रिटिश अधिकारी ने भारत सरकार को सूचित किया कि पटना के मुसलमान पेशावर के नजदीक 64वीं नेटिव इंफैन्टरी के साथ आपस में पत्र-व्यवहार करते थे और याचना की कि ब्रिटिश के विरुद्ध बगावत करे?

(A) रॉबर्ट मोन्टगोमरी

(B) जॉन लॉरेंस

(C) चार्ल्स मैटकॉफ

(D) जनरल वॉन कोर्टलैंड

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

79. 1888 में इलाहाबाद में किस राजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अधिवेशन के सम्पन्न होने में बहुत बहुमूल्य सहायता प्रदान की थी?

(A) भींगा के राजा

(B) बनारस के राजा

(C) दरभंगा के राजा

(D) जगदीशपुर के राजा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

80. 11 अगस्त, 1942 को पटना शहर में भारत छोड़ो आन्दोलन का किन्होंने मार्ग-दर्शन किया?

(A) जमींदारों ने

(B) मुखियाओं ने

(C) रिक्शा चलाने वालों और इक्का-चालकों ने

(D) नगर के अधीनस्थ नागरिकों ने

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

81. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ हैं?

(A) विक्टोरिया एवं चाड

(B) मरे एवं डार्लिंग

(C) स्वेज एवं पनामा

(D) इरी एवं ह्यूरन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

82. हैदराबाद शहर निम्नलिखित देशों में से किसमें स्थित हैं?

(A) अफगानिस्तान

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) तुर्कमेनिस्तान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

भारत और पाकिस्तान

83. निम्नलिखित देशों में से किसमें कोयले का सबसे बड़ा संचित भण्डार है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चीन

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) भारत

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

84. निम्नलिखित देशों में से कौन 2020 में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक था?

(A) भारत

(B) रूस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) चीन

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

85. निम्नलिखित देशों में से कौन इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) जापान

(B) दक्षिण कोरिया

(C) चीन

(D) जर्मनी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

86. निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों में से कौन गंगा के मैदान एवं दक्कन पठार को विभाजित करता है?

(A) विंध्याचल श्रेणी

(B) हिमालय श्रेणी

(C) अरावली श्रेणी

(D) पूर्वी घाट

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

87. निम्नलिखित नदियों में से कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती है?

(A) गंगावली

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

88. काली मिट्टी के लिए निम्नलिखित में से किस शब्दावली का भी प्रयोग होता है?

(A) रेगुर

(B) बांगर

(C) काली कपास वाली मिट्टी

(D) खादर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

89. 2020 में भारत में निम्नलिखित फसलों में से किसका रकबा सर्वाधिक था?

(A) दाल

(B) मोटे अनाज

(C) गेहूँ

(D) चावल (धान)

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

90. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें ताँबा अयस्क का सबसे बड़ा भण्डार है?

(A) राजस्थान

(B) झारखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

91. पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के भाग निम्नलिखित मैदानों में से किसमें सम्मिलित हैं?

(A) ऊपरी गंगा मैदान

(B) मध्य गंगा मैदान

(C) निचला गंगा मैदान

(D) ब्रह्मपुत्र मैदान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से कौन वस्त्र उद्योग का केन्द्र है?

(A) बोकारो

(B) भीलवाड़ा

(C) सानन्द

(D) तारापुर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

93. निम्नलिखित संघ राज्य क्षेत्रों में से किसमें सबसे कम क्षेत्र वनाच्छादित है?

(A) चण्डीगढ़

(B) पुदुचेरी

(C) दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव

(D) लक्षद्वीप

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

94. सोमेश्वर श्रेणी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों में से किसका एक भाग है?

(A) सतपुड़ा श्रेणी

(B) विंध्याचल श्रेणी

(C) पूर्वी घाट

(D) शिवालिक श्रेणी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

95. बिहार की भूमि निम्नलिखित में से किस नदी प्रणाली से अपवाहित है?

(A) महानदी

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) गोदावरी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

96. बिहार में बलसुन्दरी, ताल, करैल एवं बलथर पद निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयुक्त होते हैं?

(A) कृषि

(B) फसल

(C) मिट्टी

(D) प्राकृतिक वनस्पति

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

97. निम्नलिखित जिलों में से किसका कोई भूभाग वनाच्छादित नहीं है?

(A) भोजपुर

(B) रोहतास

(C) नवादा

(D) मुंगेर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (E)

98. कहलगाँव, कांटी, बाढ़ एवं नबीनगर निम्नलिखित में से किसके केन्द्र हैं?

(A) कोयला खनन

(B) पर्यटन

(C) तापविद्युत् शक्ति

(D) सूती-वस्त्र उद्योग

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (C)

99. 2001-11 के दशक में निम्नलिखित जिलों में से किसमें सबसे अधिक जनसंख्या की वृद्धि-दर दर्ज की गई?

(A) गोपालगंज

(B) कटिहार

(C) वैशाली

(D) किशनगंज

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (D)

100. बिहार में निम्नलिखित में से कौन वस्त्र उद्योग का केंद्र है ?

(A) गया

(B) भागलपुर

(C) पटना

(D) मुंगेर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

Click – Next Page

Leave a Reply