डेली करेंट अफेयर्स – 03 सितंबर 2020

चर्चित स्थल: चुशूल (Chushul)

  • यह भारत में लद्दाख के लेह जिले में स्थित एक गाँव है।
  • यह दरबुक (Durbuk) तहसील में स्थित है, जिसे ’चुशुल घाटी’ के रूप में जाना जाता है।
  • चुशूल घाटी 4,360 मीटर की ऊंचाई पर रेज़ांग ला और पांगोंग त्सो झील के पास स्थित है।
  • चुशुल, भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच नियमित परामर्श और वार्ता के लिए बैठक हेतु आधिकारिक तौर पर तय किये गए पांच बिंदुओं में से एक है।

वर्ष 1962 के युद्ध के दौरान यही वह स्थान था जहाँ से चीन ने अपना मुख्य आक्रमण शुरू किया था। भारतीय सेना ने चुशूल घाटी के दक्षिण-पूर्वी छोर के पहाड़ी दर्रे रेज़ांग ला से वीरतापूर्वक युद्ध लड़ा था।

Chushul
Topics-Prelims 2021RPSC RAS/RTS PrelimsState Wise Current Affairs
Test Series Prelims 2021RPSC RAS/RTS MainsFree Notes/Book Download
Google’s Best Books for UPSC PSC ExamsRPSC RAS/RTS Exam CourseAmazon’s Best Book for UPSC PSC Exams

Leave a Reply