डेली करेंट अफेयर्स – 03 सितंबर 2020

रिहाइशी उद्यमी कार्यक्रम

(Entrepreneurs in Residence– EIR)

संदर्भ:

हाल ही में, नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशंस (NIDHI) कार्यक्रम के तहत रिहाइशी उद्यमी कार्यक्रम (Entrepreneurs in Residence- EIR) पर एक विवरण पुस्तिका को लॉन्च किया गया था।

रिहाइशी उद्यमी (EIR) कार्यक्रम क्या है?

इस कार्यक्रम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन (NIDHI) के तहत शुरू किया गया है।

रिहाइशी उद्यमी (EIR) कार्यक्रम 18 महीने की अवधि के लिए एक आशाजनक तकनीकी व्यवसायिक विचारों को आगे बढ़ाने के लिए क्षमतावान या उभरते उद्यमियों का समर्थन करता है। इसके अंतर्गत अधिकतम 18 महीनों में प्रत्येक EIR को 3.6 लाख रुपये के अधिकतम समर्थन के साथ प्रति माह 30000 रुपये तक दिया जाता है।

NIDHI कार्यक्रम क्या है?

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा ज्ञान-आधारित और प्रौद्योगिकी संचालित नवाचारों एवं विचारों को लाभदायक स्टार्ट-अप में बदलने के उद्देश्य से निधि कार्यक्रम (नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशंस-NIDHI) शुरू किया गया है।

NIDHI कार्यक्रम के तहत, ‘प्रमोटिंग एंड एक्सेलेरेटिंग यंग एंड एस्पायरिंग इनोवेटर्स एंड स्टार्टअप्स’ (PRAYAS) कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें स्थापित टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर्स (TBI) अन्वेषकों एवं उद्यमियों को ‘प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट’ और विकासशील प्रोटोटाइप के लिये अनुदान के साथ-साथ अन्य सहायता भी प्रदान करते हैं।

Topics-Prelims 2021RPSC RAS/RTS PrelimsState Wise Current Affairs
Test Series Prelims 2021RPSC RAS/RTS MainsFree Notes/Book Download
Google’s Best Books for UPSC PSC ExamsRPSC RAS/RTS Exam CourseAmazon’s Best Book for UPSC PSC Exams

Leave a Reply