Environment Memorable Facts in Hindi for Competitive Exams

Environment Memorable Facts in Hindi for Competitive Exams: यह पोस्ट Environment से संबंधित है! हम आपको Environment Memorable Facts in Hindi के Important notes and question answer जो हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा के लिए ज़रूरी हैं, दोस्तो जैसा कि आप सभी को मालूम है कि प्रत्येक Exams में Environment से बहुत Questions आजकल competitive exams में पूंछे जाने लगे हैं, तो आज की हमारी पोस्ट में Environment से संबंधित Important Notes and Questions को कवर करने की कोशिश की है जो परीक्षा की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो पिछले Exams में पूछे गये हैं और बार – बार Exams में अक्सर पूछे जाने वाले हैं।

Environment Memorable Facts in Hindi for competitive exams important notes and question answer PDF download.


Environment Memorable Facts in Hindi – download


50+ Environment & Ecology Gk Questions in Hindi (पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न)

वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?

Answer:  1980 में।

किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?

Answer:  यूकेलिप्टस

पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना?

Answer:  1986 में।

जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ?

Answer:  1974 में।

पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?

Answer:  अनुच्छेद 51a 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां है ?

Answer:  भोपाल।

वन अनुसंधान संस्थान केंद्र कहां है ?

Answer:  देहरादून।

वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहां है ?

Answer:  जोरहाट में।

वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान कहां है ?

Answer:  कोयंबटूर में।

वन उत्पादकता केंद्र कहां है ?

Answer:  रांची।

भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण हुआ था ?

Answer:  1894 में।

गिद्ध संरक्षण परियोजना कब से प्रारंभ की गई ?

Answer:  2006 से।

गैंडा संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?

Answer:  1987 में।

कछुआ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?

Answer:  1975 में।

बाघ संरक्षण परियोजना कब से शुरू हुई ?

Answer:  1973 में।

केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान स्थित है ?

Answer:  जोधपुर में।

मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है ?

Answer:  1987 में ओजोन परत के संरक्षण से।

वियना समझौता कब हुआ ?

Answer:  1985 में।

पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया ?

Answer:  1992 में।

पृथ्वी शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?

Answer:  रियो डी जेनेरियो में।

क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष से लागू की गई ?

Answer:  2005 से।

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस किस सम्मेलन में घोषित किया गया ?

Answer:  स्टाकहोम सम्मेलन 1972 में।

टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?

Answer:  कैलाश सांखला को।

भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?

Answer:  डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथ।

भारत में पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं ?

Answer:  डॉक्टर रामदेव मिश्रा।

विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  16 सितंबर को।

विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  3 मार्च को।

पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  22 अप्रैल को।

विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  22 मार्च को।

तंबाकू मुक्त दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  31 मई को।

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  5 जून को।

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  11 जुलाई को।

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  26 नवंबर को।

राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:  2 दिसंबर को।

भारत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था ?

Answer:  1986 में।

एक्स किरणों की खोज किसने की ?

Answer:  विल्हेम रोंटजन ने।

भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहां पाया जाता है ?

Answer:  केरल में।

नाभिकीय विकिरण अवपात से बचने के लिए खाया जाता है ?

Answer:  पोटेशियम आयोडाइड।

सौर विकिरण पृथ्वी पर प्राप्त होती है ?

Answer:  विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों के रूप में।

उपग्रह संचार में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?

Answer:  माइक्रोवेव।

टीवी पर सारे में किन तरंगों का प्रयोग होता है ?

Answer:  रेडियो तरंगों का।

कोहरे के आर पार देखने में सहायक है ?

Answer:  अवरक्त विकिरण।

भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ?

Answer:  देहरादून में।

भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां है ?

Answer:  अहमदाबाद।

पर्यावरण का रक्षा कवच है ?

Answer:  ओजोन परत।

भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ?

Answer:  हाइड्रोजन को।

सबसे ज्यादा जैव विविधता कहां पाई जाती है ?

Answer:  ट्रापिकल रेन फॉरेस्ट।

ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम क्या होगा ?

Answer:  ग्लेशियर पिघलने लगेंगे।

सामान्य बातचीत करने में ध्वनि तीव्रता होती है ?

Answer:  60 डेसीबल।

समुद्र की गहराई मापने, सिग्नल देने में, छुपी वस्तुओं का पता लगाने में किस ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?

Answer:  पराश्रव्य ध्वनि तरंग।

भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है एवं इसे कब अवस्थित किया गया था ?

Answer:   जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (वर्ष 1936 में अवस्थित किया गया)

जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का पुराना नाम क्या था?

Answer:   हेली राष्ट्रीय उद्यान

विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता हैं?

Answer:  5 जून

वातावरण कितने प्रकार का होते है?

Answer:  जैविक व भौतिक

जैविक वातावरण में क्या क्या आते है?

Answer:  वृहदाकार एक सूक्ष्माकार पौधे तथा जंतु

56.भौतिक वातावरण में क्या क्या आते है?

Answer:  मृदा, जल, वायु, प्रकाश, ताप आदि

57. ओज़ोन गैस वायुमण्डल के किस भाग में पायी जाती है?

Answer:  समताप मण्डल

58. किस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था?

Answer:  1975

59. अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Answer:  16 सितम्बर

60. वातावरण का प्रत्येक भाग जो पौधों पर प्रभाव डालता है, उसे क्या कहते हैं?

Answer:  पारिस्थितिकी कारक

61. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है?

Answer:  नाड़ड्रोजन

Leave a Reply