प्रश्न-1 राजस्थान में मानसून का आगमन कब होता हैं?
(अ) मार्च
(ब) जून✔
(स) अगस्त
(द) सितम्बर
प्रश्न-2 प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कोनसा हैं?
(अ) धरातलीय स्वरूप
(ब) जलवायु✔
(स) मिट्टी
(द) जैविक कारक
प्रश्न-3 निम्नलिखित में से किस जिले में जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है?
(अ)बांसवाड़ा
(ब) जोधपुर
(स)जैसलमेर✔
(द) नागौर
प्रश्न-4 राजस्थान में आपेक्षित आद्रता सर्वाधिक कब रहती हैं?
(अ) मार्च-अप्रैल
(ब)जुलाई-अगस्त✔
(स)सितम्बर-अक्टूबर
(द)दिसंबर-जनवरी
प्रश्न-5, 21 जून को सूर्य किस रेखा पर लम्बवत चमकता हैं?
(अ) कर्क रेखा✔
(ब) मकर रेखा
(स)भूमध्य रेखा
(द) ग्रीनविच रेखा
प्रश्न-6 अक्टूबर-नवम्बर में राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन के समय मानसूनी हवाओ(लोटते हुए मानसून) के प्रवाह की दिशा क्या रहती हैं?
(अ)दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(ब)उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व✔
(स)दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(द)उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
प्रश्न-7राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला एवं सर्वाधिक आद्रतम जिला कोनसा हैं?
(अ) सवाई माधोपुर
(ब) जयपुर
(स)झालावाड़✔
(द) जैसलमेर
प्रश्न-8 तापक्रम में प्रायः एकरूपता, अपेक्षाकृत अधिक आद्रता एवं सामयिक वर्षा राज्य के किस भू-भाग की विशेषता है?
(अ)उत्तरी राजस्थान
(ब)अरावली का पश्चिमी भाग
(स) अरावली का पूर्वी भाग✔
(द)बांगड प्रदेश
प्रश्न-9 सर्वाधिक गर्म,सर्वाधिक ठंडा एवं सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर वाला जिला कोनसा हैं?
(अ) टोंक
(ब)चुरू✔
(स)दौसा
(द) कोटा
प्रश्न-10 राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा हैं?
(अ) माउंट आबू (सिरोही)
(ब) कैथून (कोटा)
(स) फलोदी(जोधपुर)✔
(द) ब्यावर(अजमेर)
प्रश्न11 वर्षा की सर्वाधिक असमानता वाला जिला कोनसा हैं?
(अ)जैसलमेर ✔
(ब) झालावाड़
(स)करौली
(द) अलवर
प्रश्न-12वर्षा की न्यूनतम असमानता वाला जिला कोनसा हैं?
(अ)झालावाड़✔
(ब)जैसलमेर
(स) जयपुर
(द)भीलवाड़ा
प्रश्न-13राजस्थान में सर्वाधिक आंधियां किस महीने में चलती हैं?
(अ) नवम्बर
(ब)जून✔
(स)दिसम्बर
(द) अप्रैल
प्रश्न-14 राजस्थान में सर्वाधिक आंधियां किस जिले में चलती हैं?
(अ) बारा
(ब) श्रीगंगानगर✔
(स)धौलपुर
(द)बूंदी
प्रश्न-15 राजस्थान का निम्न में से कौनसा क्षेत्र अत्यधिक नम हैं?
(अ) मेवात
(ब) वागड़
(स) हाड़ौती✔
(द) बांगड
प्रश्न-16 उत्तमाद्रि क्षेत्र कहा जाता है?
A बूंदी जिले के पश्चिमी पथरीला क्षेत्र
B रूमा के दक्षिण का क्षेत्र
C सांभर से सीकर तक का क्षेत्र
D बिजोलिया शिलालेख में बिजोलिया के आसपास के क्षेत्र✔
प्रश्न 17 मुस्तफ़ासर किसका प्राचीन नाम है ?
A नरैना✔
B जसनगर
C शिवाड़
D डीडवाना
प्रश्न-18 बयाना का प्राचीन नाम है?
A श्री पंथ
B शोणितपुर
C योगिनीपटन
D a व b दोनों✔
प्रश्न 19 राजस्थान के सबसे छोटे जिले धौलपुर का क्षेत्रफल कितना है?
A 3303
B 2950
C 3033✔
D 3432
प्रश्न -20 क्षेत्रफल की दृष्टि से 5 बड़े जिलों का सही क्रम है ?
A जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर नागौर जोधपुर
B जैसलमेर बाड़मेर चूरु बीकानेर जोधपुर
C जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर जोधपुर नागौर✔
D जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर जोधपुर चूरू
प्रश्न 21 राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?
A 213899 मील✔
B 132248 मील
C 213799 मील
D 342239 मील
प्रश्न-22 अनुसूचित जाति की जनसंख्या का सर्वाधिक अनुपात वाला संभाग है ?
A बीकानेर✔
B जोधपुर
C कोटा
D उदयपुर
प्रश्न-23 सर्वाधिक कार्यशील जनसंख्या वाला संभाग है?
A जयपुर
B कोटा
C अजमेर
D उदयपुर✔
प्रश्न 24 राजस्थान के आकार के समान आकार वाला जिला है?
A जोधपुर
B बाड़मेर
C भीलवाड़ा
Dटोक✔
प्रश्न-25 राजस्थान की जनसंख्या व क्षेत्रफल के समान घनत्व वाला जिला है?
A जालौर
B सिरोही✔
C अजमेर
D नागौर
प्रश्न-26 कौन से जिले पाली के साथ दो बार सीमा बनाते हैं?
A राजसमंद व अजमेर ✔
B अजमेर व जोधपुर
C जोधपुर व अजमेर
D अजमेर व टोंक
प्रश्न-27 किस संभाग के संभागीय आयुक्त को सिंचित क्षेत्रीय विकास आयुक्त का अतिरिक्त पद दिया हुआ है?
A कोटा✔
B जोधपुर
C जयपुर
D भरतपुर
प्रश्न -28 रेवा पेयजल परियोजना का लोकार्पण कब किया गया ?
A 11 October 2014
B 23 October 2014
C 15 November 2014
D 23 December 2014✔
प्रश्न -29 ‘भारत जल सप्ताह’ कार्यक्रम मे साझीदार देश कौनसा है?
A आस्ट्रेलिया ✔
B ईरान
C इजराइल
D सिंगापुर
प्रश्न -30 हमेरा बाँध का निर्माण कौनसी जगह पर पेयजल की समस्या से निपटने हेतू किया गया?
A छोटी सादङी✔
B राजगढ़
C जैतारण
D सागवाङा