RRB Group D Exam Analysis 23th October 2018 – Download PDF
RRB Group D 23 October Exam Paper With Answer 2018 RRB Group D Exam Analysis 23 October Exam 2018 RRB Group D Exam Questions Asked In Hindi, 23 Oct Exam 2018 Group D Questions with Answers, RRB Group D Exam Analysis & Review, भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के माध्यम से Group D भर्ती हेतु 62907 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए थे. जिसके लिए ऑनलाइन कर चुके अभ्यर्थियों हेतु अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न Exams Centers में परीक्षा आयोजित की है.
Railway Recruitment Board ने 23 October 2018 से 14 Dec 2018 तक देश भर के विभिन्न Exams Centers में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. यहाँ पर आपको जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D 23 Oct Exam Analysis 2018 को परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, उनके पेपर की यहां Analysis, साझा अनुभव, परीक्षा विश्लेषण और Mathematics, Reasoning, General Science और General Knowledge और Current Affairs के प्रश्न पूछ सकते हैं.
RRB Group D 23 October Exam 2018
इस पोस्ट में RRB Group D 23 October 2018 (सभी पालियों) पर आयोजित की गई RRB Group D 23 October 2018 परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न होंगे। यहां, myupsc.com सभी shift में RRB Group D Exam में पूछे गए सभी प्रश्नो को एकत्र करने का प्रयास किया है। ये सभी प्रश्न उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी साबित होंगे जिनकी परीक्षा अभी तक नहीं हुई हैं, क्योकि इससे उनको पहले से अंदाजा हो जायेगा की परीक्षा में प्रश्न आसान आ रहे हैं या ज्यादा कठिन आ रहे हैं।
RRB Group D 23 October 2018 Exam Analysis
सबसे अच्छी बात यह है कि इन परीक्षाओं में जो प्रश्न पूछे जाते है उनमे से बहुत से प्रश्न दुबारा दुसरे Date या शिफ्ट में में भी पूछे जा सकते है इस लिए जिस उमीदवार का पेपर नही हुआ है, वह अभी तक के सभी तिथियों एंव Shift में पूछे गये सभी प्रश्नों को हल करें और उनको याद करें तथा ध्यान दें कि पेपर का लेवल किस तरीके का है, किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे है.
RRB Group D Exam 2018
23 October 2018 Group D Exam कम्प्यूटर आधिरत टेस्ट होगा अर्थात आनलाइन होगा। यह 15 भाषाओं मे उपलब्ध होगा में उपलब्ध होगा। इसमें आपको सिर्फ परीक्षा पास करनी होगी, और आपको आपकी मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। आयोजित परीक्षा 90 मिनट समय दिया जायेगा। प्रत्येक Shift मे 100 Questions पूछे जाएगा.
RRB Group D Exam Question Asked
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 3 Shift में RRB Group D परीक्षा आयोजित करता है। तीनों पालियों में RRB Group D परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं और यहां हमने उम्मीदवार द्वरा बतायें प्रश्नों के अनुसार RRB Group D 23 October 2018 Paper Analysis का उल्लेख किया है।
Question Asked In RRB Group D Exam 23 October First Shift
Mathematics
- Speed Time & Distance – 4 Questions
- Geometry – 1 Question
- Algebra – 4 Questions
- Percentage – 3 Questions
- Interest – 3 Questions
- Age – 2 Questions
- Data Interpretation – 2 Questions
- Time & Work – 3 Questions
- Trigonometry – 4 Questions
- General Intelligence And Reasoning
- Odd One Out – 6 Questions
- Syllogism – 4 Questions
- Calendar – 2 Questions
- Direction – 3 Questions
- Counting Figures – 1 Questions
- Venn Diagram – 3 Questions
- Analogy – 2 Questions
- Statement & Conclusion – 4 Questions
- Series – 3 Questions
General Science
- राजवी गान्धी अवार्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया है- विराट कोहली और मीरा बाई चानू
- मातृदिवस कब मनाया जाता है- 12 मई को
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन है- बिप्लब कुमार देब
- उत्तर भारत की आयरन लेडी किसे कहा जाता है- मैरी कॉम को
- ऑस्कर अवार्ड 2018 में बेस्ट अभिनेता का अवार्ड किसे दिया गया है- गेरी ओल्डमन
- अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है- 25 अप्रैल को
- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है- राजीव कुमा
- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है- दूरी का
- झारखण्ड की राजधानी कहाँ है- राँची
- आर्गन कैसा तत्व है- अक्रिय गैस
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन है- के चन्द्र शेखर रॉव
- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच- रवि शास्त्री
- लोकसभा में अधिकतम कितनी सीटे हो सकती है- 550
- विटामिन B12 का क्या नाम है- Cyanocobalamin
- जवाहर सुरंग कहाँ पर है- जम्मू कश्मीर में
Current Affairs
- भारत के खेल मंत्री-
- 2000 रुपये नोट पर मंगलयान की तस्वीर क्या प्रतीक है?
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री-
- द्रमुक और एडम क्या शासन कर रहे हैं?
- अर्जेंटीना की राजधानी-
- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए सबसे कम उम्र भारतीय महिला कौ है-
- म्यांमार की राजधानी कहाँ है-
- भारत का शांति सूचकांक में कौन सा स्थान है- 137
- विक्टोरिया हॉल कहां है?
- किस समाचार चैनल को 2017 में सर्वश्रेष्ठ चैनल पुरस्कार मिला?
- GST परिषद के अध्यक्ष कौन होते हैं- वित्त मंत्री
- भारत से फिजी के राजदूत कौन है-
- 64 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किसे मिला?
General Science in All Regions
- आईआईएफए 2017 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
- मेण्डलीफ आवर्त सारणी में तत्व रखे गये हैं- परमाणु क्रमांक के रूप में
- किसी वस्तु को 80 में बेचने पर 5प्रतिशत की हानि होती है, तो अगर 31.25 में बेचे तो कितने प्रतिशत का लाभ होगा-
- हाइड्रोजन किस आवर्त आता है- पहले आवर्त में
- सोडियम हाइड्राआक्साइड का सूत्र क्या है-
- 24 मार्च 2006 को कौन-सा दिन होगा-
- विक्रम सेठ की पुस्तक का नाम से कोई पुस्तक आई थी-
- खेलो इण्डिया पुरुस्कार कहाँ वितरण किया गया है-
- चक्रवृद्धि व्याज से- मूलधन-50000, दर- 12प्रतिशत, समय- 6माह, तिमाही के हिसाब से
- आयु से- A की आयु 15 वर्ष है, B की आयु 3 वर्ष बाद 25 हो जायेगी. इनका वर्तमान समय का अनुपात क्या होगा-
- सरलीकरण
- रक्त सम्बन्ध से- ममता सूर्या की माँ है, ममता के भाई से सूर्या के लड़के का क्या सम्बन्ध है-
General Science
- मैसूर वंश से-
- राजवी गान्धी अवार्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया है- विराट कोहली और मीरा बाई चानू
- मातृदिवस कब मनाया जाता है- 12 मई को
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन है- बिप्लब कुमार देब
- उत्तर भारत की आयरन लेडी किसे कहा जाता है- मैरी कॉम को
- ऑस्कर अवार्ड 2018 में बेस्ट अभिनेता का अवार्ड किसे दिया गया है- गेरी ओल्डमन
- अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है- 25 अप्रैल को
- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है- राजीव कुमा
- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है- दूरी का
- झारखण्ड की राजधानी कहाँ है- राँची
- आर्गन कैसा तत्व है- अक्रिय गैस
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन है- के चन्द्र शेखर रॉव
- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच- रवि शास्त्री
- लोकसभा में अधिकतम कितनी सीटे हो सकती है- 550
- विटामिन B12 का क्या नाम है- Cyanocobalamin
जवाहर सुरंग कहाँ पर है- जम्मू कश्मीर में
भारतीय प्रवासी दिवस से सम्बन्धित
जन धन योजना से सम्बन्धित
यूरोप की सबसे बड़ी नदी
MatheMatics
- अनुपात और समानुपात से
- बोडमास नियम से
- ऊंचाई और दूरी से
- ज्यामिति से
- पाइप और टंकी से
- 22 घंटों में एक टैंक भरता है, बी 33 घंटों में वही टैंक भरता है। टैंक भरने से 5 घंटे पहले, पाइप ए बंद हो गया है। टैंक भरने में कितना समय लगेगा?
- एक ट्रेन की लंबाई 155 मीटर है। यह लंबाई के प्लेटफार्म को पार करने के लिए 5 सेकेंड लेता है 745 एम। ट्रेन की गति =?
- SP = 490। लाभ% = 16 2/3%। CP =?
- 64 का वर्गमूल क्या होगा-