UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Hindi Optional Test 5

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for Hindi Optional Test 5: UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General studies: UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021- Uttar Pradesh Higher Education Services Commission has started accepting online application form for 2003 vacancies for Assistant Professor Posts.

UP government is providing an opportunity for those candidates who are looking forward to teaching as their career. The online applications will be accepted by 26th March 2021.Bookmark this page and stay tuned with us for every latest update for UPHESC Assistant Professor Jobs 2021. UPHESC Assistant Professor Vacancy 2021 announced for 2003 Assistant Professor Post which includes 2002 posts of Assistant Acharya in 47 subjects and 01 post of Assistant Acharya Geoscience of Advertisement No. -46. The application form for UPHESC Assistant Professor 2021 began on 27 February 2021 and the last date to apply online is 26 March 2021.

Syllabus – General Knowledge / General Studies – Click here – download

Important Point: Those aspirants/students joined this programme will get the answer key / detailed solution on the same day of test in the evening (between 8 PM to 10 PM). ignore if you have already joined.

Syllabus – Optional – Hindi – Click here – download

Test Series For GK + Hindi – Click here – Join

Pick your Pen and Paper, attempt the questions exactly like UPHESC Exam (UPHESC Assistant Professor Exam is not computer based). If you want to know your ranking send us your OMR / Answer Sheet to : thesupermanreturns61@gmail.com or in the comment section. “Be honest with yourself”

Click here – download OMR Sheet


1. कबीर की अपेक्षा खुसरो का ध्यान बोलचाल की भाषा की ओर अधिक था ?

A ग्रिर्यसन

B. मिश्रबंधु

C. हजारी प्रसाद द्विवेदी

D. शुक्ल

2. जायसी पहले कवि हैँ, सूफी बाद मेँ ‘ ,किसका कथन है ?

A. श्याम मनोहर पांडेय

B. चंद्रबली सिँह

C. विजयदेव नारायण साही

D. शुक्ल

3. जसोदा ! कहा कहौं हौँ बात ? तुम्हारे सुत के करतब मो पै कहेनहिँ जात ” रचनाकार ?

A. सूरदास

B. नंददास

C. कृष्णदास

D. चतुर्भुजदास

4. अधर मधुरता,कठिनता कुच, तीक्षनता त्यौर रस कवित्त परिपक्वता जाने रसिक न और ।।

के कवि है ?

A. चितामणि

B. भिखारीदास

C. जसवंत सिँह

D. बेनी प्रवीन

5. रीतिमुक्त कविता की विशेषता है ?

A. स्वच्छंदतावाद

B. सामाजिकता

C. निर्वैयक्तिवाद

D. ऐतिहासिकता

6. एकांत संगीत के रचनाकार हैं.?

A. श्रीधर पाठक

B. बच्चन

C. रामेश्वर शुक्ल अंचल

D. महादेवी वर्मा

7. प्रेमचंद का कहानी संग्रह नहीँ है .?

A. प्रेमपचीसी

B. प्रेममद्वादशी

C. मुहब्बत की राहे

D. सप्त सरोज

8. मृणाल किस उपन्यास की पात्र है ?

A. निर्वासित

B. परख

C. त्यागपत्र

D. अंतराल

9.  बंबई के मजदूर संगठन के जीवन संघर्ष पर आधारित उप्न्यास ?

A. आवाँ

B. समरांगण

C. अनित्य

D. अंतर्वशी

10.  स्वदेश दीपक की रचना है ?

A. आधे अधूरे

B. कबिरा खङा बाज़ार में

C. बकरी

D. कोर्ट मार्शल

11. प्रसाद के उस काव्य ग्रन्थ का नाम जिसकी रचना पहले ब्रजभाषा में की गयी थी किन्तु बाद में उसे खड़ी बोली में रूपांतरित क्र दिया गया बताइए

A. झरना

B. प्रेम पथिक

C. लहर

D. आंसू

12. रामचंद्र शुक्ल मनोवैज्ञानिक निबंध किस पत्रिका में प्रकाशित हुए ??

A. सरस्वती

B. नागरी प्रचारणी

C. सुधा

D. हितवाणी

13. यदि मै कामायनी लिखता किसकी समीक्षात्मक करती है

A. निराला

B. आचार्य शुकल

C. नगेन्द्र

D. पन्त

14.  अय्याश प्रेतों का विद्रोह ‘ शीर्षक लेख किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था ?

A. धर्मयुग

B. सारिका

C. हंस

D. संचेतना

15.  किससे , लोक जीवन का जासूस कहा जाता है ?

A. मुक्तिबोध

B.  अज्ञेय

C.  धूमिल

D. कुवर नारायण को

16.  छायावाद को अभिव्यंजनावाद का विलायती संस्करण किस आलोचक ने माना है?

A. शुक्ल

B. मुक्तिबोध

C. रामविलास शर्मा

D. नगेन्द्र

17. प्रयोगवाद को बैठे ठाले का धंधा किसने कहा ?

A. रामचन्द्र शुक्ल

B. रामविलास शर्मा

C. नन्दुलारेवाजपेयी

D. रामकुमार वर्मा

18. किसने बिहारी को ऐसा पीयूष वर्षी घनश्याम कहां है जिसके उदय होते ही सूर और तुलसी आच्छादित हो जाते हैं-

A. राधाचरण दास

B. राधाचरण गोस्वामी

C. लाला भगवान दीन

D. पद्मसिंह शर्मा

19. बिहारी सतसई को ‘शक्कर की रोटी’कहा-

A.  ह.प्र. द्विवेदी

B. रामचंद्र शक्ल

C. पद्मसिंह शर्मा

D. बच्चन सिंह

20. शुक्ल ने बिहारी सतसई के किस पक्ष का उपहास किया ?

A.  जयसिंह के वर्णन का

B.  संयोग वर्णन का

C.  वियोग वर्णन का

D.  प्रकृति चित्रण का

21. विद्यापति को ‘शृंगार रस का सिद्धवाक् कवि’ किसने कहा?

A. रामविलास शर्मा

B. रामकुमार वर्मा

C. हजारी प्रसाद द्विवेदी

D. रामचंद्र शुक्ल

22.  भृंग भृंगी संवाद मिलता है-

A. पृथ्वीराज रासो

B. कीर्तिलता

C. कीर्तिपताका

D. पदावली

23. किसने विद्यापति की पदावली के शृंगारिक पदोँ की मादकता को ‘नागिन की लहर’ कहा?

A. निराला

B. पंत

C. प्रसाद

D. शुक्ल जी

24.  पानी ही तैँ हिम भया हिम ह्रै गया बिलाय “यह पंक्ति किस कवि की है

A. रैदास

B. मलूकदास

C.  नानक

D.  कबीर

25.  सन्त कवियोँ मेँ सर्वाधिक शिक्षित कवि कौन थे

(A) सुन्दरदास

(B) कबीरदास

(C) रैदास

(D) दादूदयाल

26. ‘एक भारतीय आत्मा’ नाम किस कवि को दिया गया-

A) श्रीधर पाठक

B)बालकृष्ण शर्मा नवीन

C)माखनलाल चतुर्वेदी

D)सोहनलाल द्विवेदी

27. निराला ने अपने किस काव्य में भारतीय परंपरा के गौरवशाली मूल्यों की प्रतिष्ठा की है –

A)परिमल

B) तुलसीदास

C)गीतिका

D) अनामिका

28. ‘आत्मजयी’ काव्य का रचियता इनमें से कौन है –

A)धर्मवीर भारती

B)नरेश मेहता

C) विजयदेव नारायण साही

D)कुंवर नारायण

29. निम्नलिखित में से जगदीश चंद्र माथुर के द्वारा रचित नाटक है –

A)कोणार्क

B) डॉक्टर

C)सूखा सरोवर

D)अंजू दीदी

30. “पुष्टि मारग को जहाज जात है सो जाको कछु लेना होए सो लेउ” विट्ठलनाथ का यह कथन कब का है-

A)वल्लभाचार्य की मृत्यु पर

B) नंददास की मृत्यु पर

C)सूरदास की मृत्यु पर

D)हरिराई की मृत्यु पर

31. ‘रोमांच’ किस प्रकार का अनुभव है-

A) कायिक

B)वाचिक

C)आहार

D)सात्विक

32. कवि जयशंकर प्रसाद ने किस कवि के बारे में यह लिखा की -”मानवता को सदय राम का रूप दिखायाl”

A)निराला के

B)तुलसीदास के

C)केशवदास के

D)मैथिली शरण गुप्त की

33. “घूंघट का पट खोल रे तो को मिलेंगे l घट- घट में वोही साई रमता, कटुक वचन मत बोल रेl l” किस कवि की रचना है-

A) दादू दयाल

B)कबीर दास

C)रेदास

D)मीराबाई

34. निम्नलिखित में से ऐसे कौन से कवि हैं ,जिन्हें प्रत्येक दोहे के लिए ‘अशर्फी ‘इनाम में मिलती थी-

A) रहीम

B)चिंतामणि

C)केशवदास

D) बिहारी

35. निम्नलिखित में से दुष्क्रमत्व दोषयुक्त शब्दावली है-

A) यदि मुझे बांधना चाहे मन पहले लो बांध अनंत गगन l

B)मार से बचाओ नाथ आई हूँ शरण में l

C)मारुति नंदन मारुत को, मन को, खगराज को वेग लजायो l

D) फूलों की लावण्यता देती है आनंद l

36. निम्नलिखित में से राजस्थान का प्रसिद्ध हिंदी कवि है-

A)ऋतुराज

B)भगवत रावत

C)चंद्रकांत देवताल

D)आलोक धन्वा

37. महादेवी वर्मा का “जाग तुझको दूर जाना” गीत हमें क्या प्रेरणा देता है-

A) अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ने की

B)प्रेम करने की

C)आराम करने की

D)रात भर किसी काम  के लिए जागने की

38. निम्नलिखित में से एक लोकोक्ति है-

A)थूक कर चाटना

B) घड़ों पानी पड़ना

C)हाथ पैर मारना

D)कंगाली में आटा गीला

39. प्रेमचंद की कौन सी कहानी में भारतीय शिक्षा पद्धति की खिल्ली उड़ाई गई है-?

A)नमक का दरोगा

B)बड़े घर की बेटी

C)बड़े भाई साहब

D)ईदगाह

40. भाषा शिक्षण में उच्चारण शुद्धता के लिए प्रयोग किया जाता है-

A)OHP

B)ग्रामोफोन

C)लिंग्वाफोन

D)डिक्टाफोन

41. धर्मवीर भारती का ‘अंधा युग’ नाटक ने हिंदी रंगमंच को नई दिशा दी -यह कृति नाटक की किस विधा के  अंतर्गत आती है-

A)ध्वनि रूपक

B)काव्य नाटक

C)प्रहसन

D)पौराणिक नाटक

42. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है –

A)उसने अध्यक्ष को निवेदन किया

B)उसने अध्यक्ष को आदेश दिया

C)उसने अध्यक्ष से निवेदन किया

D)उसने अध्यक्ष का निवेदन किया

43.  जहां ऐसे शब्दों का प्रयोग हो जो किसी शास्त्र में प्रसिद्ध होने पर भी लोक व्यवहार में अप्रसिद्ध हो वहां कौन सा काव्य दोष होता हैं-

A) अप्रतीतत्व

B)क्लिष्टत्व

C)अक्रमत्व

D) दुष्क्रमत्व

44. सूक्ष्म शिक्षण तकनीकी के अंतर्गत पुनरनियोजन का समय होता है-

A)5से 10 मिनट

B)अधिकतम 5 मिनट

C) 10 से 15 मिनट

D)15 से 20 मिनट

45. “शब्दार्थौ सहितौ काव्यम” – काव्य की यह परिभाष किसकी है?

A) भामह

B) दण्डी

C) मम्मट

D)रूद्रट

46. लडका खेल रहा था – कौन सा काल हे

A) समान्य- भूतकाल

B) आसन्न भूतकाल

C) पूर्ण भूतकाल

D) अपूर्ण भूतकाल

47.  प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक कौन-सा है?

A) संग्राम

B) अजातशत्रु

C) कोणार्क

D) सूर्यमुख

48.  पृथ्वीराज रासो के संबंध में श्यामसुन्दर दास का मत क्या है?

A) रासो पूर्णतः प्रामाणिक है

B) रासो पूर्णतः अप्रामाणिक है

C) न पूर्णतः प्रामाणिक है

D) न पूर्णतः अप्रामाणिक है

49.  “दूसरी परंपरा की खोज” किसकी आलोचनात्मक रचना है?

A) इन्द्रनाथ मदान

B) विजयेन्द्र स्नातक

C) नामवरसिंह

D) रमेश कुंतल मेघ

50.  ‘समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक?

A) डॉ.परामानंद श्रीवास्तव

B) रामचन्द्र शुक्ल

C) हजारी प्रसाद व्दिवेदी

D) रामविलास शर्मा

51.  अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास ‘खंजन नयन’ में किसके जीवन का चित्रण किया गया है?

A) सूरदास

B) तुलसीदास

C) रैदास

D) मीराबाई

52. दुःख ही जीवन की कथा रही क्या कहूँ आज जो नहीं कही।

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं

A) सरोज स्मृति

B) राम की शक्तिपूजा

C) तुलसीदास

D) कुकुरमुक्ता

53. रस आखेटक’ के रचनाकार हैं –

A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

B) विद्यानिवास मिश्र

C) कुबेरनाथ राय

D) शरद जोशी

54. निम्न में से कौन सी हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है?

A) विकलांग श्रद्धा का दौर

B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र

C) प्रेमचंद के फटे जूते

D) जीप पर सवार झल्लियाँ

55. ‘एक बूँद सहसा उछली’ किस विधा की रचना है?

A) यात्रा-वृतांत

B) संस्मरण

C) रेखाचित्र

D) निबंध

56.  अब लौं नसानी, अब न नसैहौं’ – किसकी उक्ति है?

A) तुलसीदास

B) सूरदास

C) मीराबाई

D) कबीरदीस

57.  इनमें से कौन सी रचना अवधी भाषा की नहीं है?

A) रामचरितमानस

B) पद्मावत

C) विनयपत्रिका

D) चांदायन

58.  उद्धवशतक’ किसकी कृति है?

A) सत्यनारायण कविरत्न

B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही

C) नाथूराम शर्मा शंकर

D) जगन्नाथदास रत्नाकर

59. इनमें से कौन सी रचना केशवदास की नहीं है?

A) रामचंद्रिका

B) कविप्रिया

C) ललित ललाम

D) रसिकप्रिया

60. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्ताओं में से कौन नहीं है?

A) कमलेश्वर

B) राजेन्द्रयादव

C) ज्ञानरंजन

D) मोहन राकेश

61. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन सी नहीं है?

A) मेरी आत्मकहानी

B) मेरी असफलताएँ

C) मेरी जीवनयात्रा

D) माटी की मूरतें

62. मेरे राम का मुकुट भीग रहा है’ – किसका निबंध है?

A) विद्यानिवास मिश्र

B) कुबेरनाथ राय

C) हरिशंकर परसाई

D) धर्मवीर भारती

63. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?

A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता

B) भक्तिमाला

C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता

D) वचनामृत

64. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?

A) गार्सा-द-तासी

B) पं. रामनारायण दूगड

C) रामचंद्रशुक्ल

D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

65. विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान’ – किसकी पंक्ति है?

A) भारतभूषण अग्रवाल

B) अज्ञेय

C)नेमीचंद्र जैन

D) त्रिलोचन

66. छायावाद को “स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह” किसने कहा है?

A) सुमित्रानंदन पन्त

B) डॉ.नगेन्द्र

C) रामचंद्र शुक्ल

D) जयशंकर प्रसाद

67. निम्नलिखित में से कौन तार सप्तक का कवि नहीं है?

A) शमशेर बहादुर सिंह

B) गिरिजाकुमार माथुर

C) मुक्तिबोध

D) प्रभाकर माचवे

68. कवि देव की किस रचना को डॉ. नगेन्द्र ने नायिका भेद का विश्वकोश कहा है

A. रस विलास

B. जाति विलास

C. सुख सागर तरंग

D. काव्य रसायन

69. निम्नलिखित कवियों में से किसने प्रेमाख्यानक काव्य की रचना नहीं की है?

A. मुल्ला दाऊद

B. जायसी

C. उस्मान

D. अब्दुल कादिर

70. ‘ लोकमंगल की भावना’ के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं?

A. मलिक मोहम्मद जायसी

B. तुलसीदास

C. अग्रदास

D. केशवदास

71. केशव कहि न जाय का कहिए |देखत तब रचना विचित्र अतिसमुझि मन ही मन रहिए |”के रचयिता है-

A. तुलसीदास

B. केशव दास

C. रहीम

D. भारतेंदु हरिश्चंद

72. ‘राम कथा’ (उत्पत्ति और विकाC) के लेखक हैं-

A. राधाचरण गोस्वामी

B. कामिल बुल्के

C. रामचंद्र शुक्ल

D. नगेंद

73. निम्नलिखित में से एक सही युग्म हैं-

A. रामानुजाचार्य- द्वैताद्वैतवाद

B. निंबकाचार्य -विशिष्टाद्वैतवाद

C.  मध्वाचार्य -अद्वैतवाद

D. वल्लभाचार्य -शुद्धाद्वैतवाद

74.  रीतिकाल की भूमिका’ पुस्तक के लेखक हैं-

A. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

B. नंददुलारे दुलारे वाजपेयी

C. नगेंद्र

D. गणपती चंद्रगुप्त

75.  एक थाल मोती से भरा |सबके सिर पर औंधा धरा ||चारों ओर वह थाली फिरे |मोती उसके एक न गिरे ||यह पंक्तियां किसकी है-

A. विद्यापति

B खुसरो

C. कबीर

D. जायसी

76. निम्नलिखित कवियों में से किसे ‘प्रेम की पीर का कवि’ कहा गया है?

A. विद्यापति

B. सूरदास

C. रसखान

D. घनानंद

77.अमिय हलाहल मद भरे, स्वेत स्याम रतनार, किस कवि की पंक्ति है?

A. बिहारी

B. केशव

C. रसलीन

D. मतिराम

78. निम्नलिखित में से कौन सा रासो ‘आल्हखण्ड’ केनाम से प्रसिद्ध है?

A. पृथ्वीराज रासो

B. खुमान रासो

C. परमाल रासो

D. बीसलदेव रासो

79.  ‘जगद्विनोद’की रचना किस कवि ने की है?

A. चिंतामणि

B. तोष

C. पद्माकर

D. रसलीन

80. ‘काव्यविवेक’के रचनाकार हैं-

A. देव

B. मतिराम

C. चिंतामणि

D. केशव

81. ‘ कामायनी’ को ‘छायावाद का उपनिषद्’ किसने कहा है?

A. नगेंद्र

B. गजानन माधव मुक्तिबोध

C. इंद्रनाथ मदान

D. शांतिप्रिय द्विवेदी

82. ‘ नीलम देश की राजकन्या’ किस विद्या की रचना है

A. उपन्यास

B. कहानी

C. एकांकी

D आत्मकथा

83. ‘तार सप्तक’ का प्रकाशन कब हुआ?

A. 1939

B. 1940

C. 1942

D. 1943

84. महावीर प्रसाद द्विवेदी और हिंदी नवजागरण’ के लेखक हैं-

A. नामावर सिंह

B. मैनेजर पांडेय

C केदारनाथ सिंह

D रामविलास शर्मा

85. निम्नलिखित रचनाओं में से ‘दिनकर’ को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?

A. हुंकार

B. रेणुका

C. सामधेनी

D. उर्वशी

86. किस कवि की कृति को ‘छायावाद का घोषणा पत्र’ कहा गया है?

A. सुमित्रानंदन पंत

B. जयशंकर प्रसाद

C. महादेवी वर्मा

D. रामकुमार वर्मा

87. ‘ नवगीत दशक’ के संपादक हैं?

A. रामदरश मिश्र

B. शंभू नाथ सिंह

C. उमाकांत मालवीय

D. सोम ठाकुर

88. सैरन्ध्री’ के रचनाकार है-

A. सियारामशरण गुप्त

B. मैथिलीशरण गुप्त

C. माखनलाल चतुर्वेदी

D नरेश वर्मा

89.  हिमकिरीटिनी’ के रचीयता हैं –

A. माखनलाल चतुर्वेदी

B. भवानी शंकर मिश्रा

C नरेंद्र शर्मा

D. मैथिलीशरण गुप्त

90.  .’ प्रयोगवाद’ के प्रवर्तक का नाम लिखिए-

A. रामधारी सिंह

B. धूमिल

C. अज्ञेय

D. त्रिलोचन शास्त्री

91. इनमें से साठोत्तरी कवि कौन है ?

A. जयशंकर प्रसाद

B. हरिऔध

C. आलोकधन्वा

D. शांतिप्रिय द्विवेदी

92. प्रसाद की गीत कला का उत्कृष्ट रूप उनके किस संकलन में दिखाई देता है?

A. झरना

B. आंसू

C. तरंग

D. लहर

Leave a Reply