UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for Political Science Test 4

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for Political Science Test 4: UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General Studies and Political Science: UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General studies: UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021- Uttar Pradesh Higher Education Services Commission has started accepting online application form for 2003 vacancies for Assistant Professor Posts on its official website @uphesconline.org from 27th February 2021. The notice includes the dates and events for UPHESC recruitment.

Syllabus – General Knowledge / General Studies – Click here – download

Syllabus – Optional – Political Science – Click here – download

Important Point: Those aspirants/students joined this programme will get the answer key / detailed solution on the same day of test in the evening (between 8 PM to 10 PM). ignore if you have already joined.

Political Science Test Series : Click here – Join

Test Series for General studies – Click here to join

Pick your Pen and Paper, attempt the questions exactly like UPHESC Exam (UPHESC Assistant Professor Exam is not computer based). If you want to know your ranking send us your OMR / Answer Sheet to : thesupermanreturns61@gmail.com or in the comment section. “Be honest with yourself”

Click here – download OMR Sheet


Q – 01. “मनुष्य स्वतंत्र जन्मा है लेकिन सर्वत्र जंजीरों में जकड़ा हुआ है।” यह कथन रूसो ने किस रचना में लिखा है ?

(A) The government of Poland, 1772

(B) Essay on the Origin of Languages, 1781

(C) The social contract, 1762

(D) Discourse on the Arts and sciences, 1750

Q – 02. रूसो को ‘प्रकृति का शिशु'(Child of Nature) किसने कहा ?

(A) मैक्फर्सन

(B) मैक्सी

(C) टॉलमैन

(D) सेबाइन

Q – 03. रूसो ने राज्य और सम्प्रभुता के लिए किस शब्द का प्रयोग किया ?

(A) भद्र पशु

(B) सामान्य इच्छा

(C) वैधानिक सम्प्रभु

(D) पूर्ण सत्तावादी

Q – 04. किसने कहा कि- “लेवियाथन का कटा सिर ही, रूसो की सामान्य इच्छा है।”

(A) मैक्सी

(B) सेबाइन

(C) जैफर्सन

(D) हर्नशा

Q – 05. किसके अनुसार रूसो के स्वतंत्रता की संकल्पना को ‘विरोधाभासी स्वतंत्रता’ (Paradox of freedom) कहा जाता है ?

(A) मैक्सी

(B) सेबाइन

(C) जैफर्सन

(D) हर्नशा

Q – 06. किसने अपनी रचना ‘The Life and Times of Liberal Democracy, 1977’ में रूसो के लोकतंत्र को ‘विकासवादी लोकतंत्र'(Developmental Democracy) की संज्ञा दी ?

(A) हर्नशा

(B) टालमैन

(C) मैक्फर्सन

(D) वेपर

Q – 07. किसके अनुसार- ‘रूसो आधुनिक सर्वाधिकार्रवादी विचारधारा का दार्शनिक प्रणेता है।’

(A) बेंथम

(B) जे.एस. मिल

(C) मैक्फर्सन

(D) टालमैन

Q – 08. अपनी किस रचना में रूसो ने कहा कि-“संपत्ति का असीमित अर्जन राज्य के लिए प्रतिबंधित होना चाहिए।”

(A) Discourse On Poltical Economy, 1755

(B) Essay on the Origin of Languages, 1781

(C) The social contract, 1762

(D) Discourse on the Arts and sciences, 1750

Q – 09. “रूसो की पुस्तक ‘सोशल कॉन्ट्रैक्ट’ पढ़ने से यही जी चाहता है कि दोनों हाथों तथा पैरो से चलने लगूं।” यह कथन किसका है ?

(A) मैक्फर्सन

(B) वाल्टेयर

(C) ग्रीन

(D) बोसांके

Q – 10. “रूसो में और दार्शनिक में उतना ही साम्य है, जितना बन्दर और आदमी में है।” यह कथन है-

(A) मैक्सी

(B) हॉबहाउस

(C) वाल्टेयर

(D) जैफर्सन

Q – 11. “रूसो राजनीतिक दर्शन में आधुनिकता की दूसरी लहर के प्रवर्तक ह”ै यह कथन है ?

अ) अरस्तु

ब) वेपर

स) डयूगिट

द) स्ट्रोस

Q – 12. रूसो कितने प्रकार के कानूनों का उल्लेख करता है ?

अ) 5

ब) 4

स) 2

द) 3

Q – 13. “हालांकि रूसो तर्क शीलता ,विवेक शीलता का विज्ञानिक बुद्धि का विरोध करता है पर स्वयं बड़ा तर्क व चिंतनशील था।” यह कथन है-

अ) मिल

ब) डयूगिट

स) स्ट्रोस

द) वेपर

Q – 14. रूसो के अनुसार मानव में कितने प्रकार की इच्छाएं होती हैं ?

अ) एक

ब) चार

स) तीन

द) दो

Q – 15. “स्वतंत्रता प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं पर प्रभुता है” यह कथन किस विचारक का है ?

अ) प्लेटो

ब) कार्ल मार्क्स

स) साइमन

द) जे एस मिल

Q – 16. ‘Philosophy of Marxism’ यह पुस्तक किसने लिखी है ?

अ) कार्ल मार्क्स

ब) कार्ल पार्पर

स) स्टालिन

द) राबर्ट ओवेन

Q – 17. “राज्य व्यक्ति से पहले है” यह कथन किसका है ?

अ) प्लेटो

ब) अरस्तू

स) हीगल

द) हाब्स

Q – 18. किसका कथन है- “साध्य साधन का औचित्य बताता है”?

अ) महात्मा गांधी

ब) मानवेंद्र राय

स) मैकियावली

द) अरविन्दो

Q – 19. रुसो की सामान्य इच्छा का कौनसा आवश्यक लक्षण नहीं है ?

अ) यह अवैयक्तिक है

ब) यह अन्तर्राष्ट्रीय है

स) यह सदैव ठीक है

द) यह राष्ट्रीय है

Q – 20. रूसो के अनुसार राज्य की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए ?

(A) दस हजार

(B) एक लाख

(C) दस लाख

(D) इन में से कोई नहीं

Q – 21. “नागरिक मनुष्य से प्रथम है।” कथन किसका है ?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तु

(C) रूसो

(D) हीगेल

Q – 22. रूसो की अध्ययन पद्धति हैं-

(A) मनोवैज्ञानिक व आगमनात्मक

(B) आगमनात्मक व निगमनात्मक

(C) मनोवैज्ञानिक व अनुभूतिमूलक

(D) अनुभूतिमूलक व निगमनात्मक

Q – 23. ‘ कन्फैशन्स’ का प्रकाशन कब किया गया ?

(A) रूसो के जीवन काल मे

(B) रूसो के जन्म से पूर्व

(C) रूसो की मृत्यु के पश्चात

(D) इनमे से कोई नही

Q – 24. रूसो को किस निबन्ध पर दिजान की अकादमी ने उसे प्रथम पुरस्कार प्रदान किया ?

(A) राजनीतिक अर्थशास्त्र

(B) व्यक्तियों में असमानता का उदभव

(C) सोशल कॉन्ट्रैक्ट

(D) कलाओ और विज्ञानों के नैतिक प्रभाव

Q – 25. जनवाणी को देववाणी के सदृश्य बताने वाले पाश्चात्य राजनीतिक हैं-

(A) प्लेटो

(B) रूसो

(C) अरस्तु

(D) हॉब्स

Q – 26. रूसो प्राकृतिक अवस्था मे मनुष्य को केसा मानता है ?

अ) स्वार्थी

ब) सन्तुष्ट

स) झगड़ालु

द) दुष्ट

Q – 27. रूसो की सामान्य कोसोवो इच्छा अवधारणा का लक्षण नही है-

अ) अखण्डता

ब) समप्रभूता

स) अदेयता

द) आस्था पर आधारित

Q – 28. निम्न में से कौन सी रूसो की रचना नहीं है ?

(A) सोशल कान्टेक्ट

(B) डिसकोर्सेज आन दि ओरिजिनल आप्सन इनइक्वेलिटी

(C)एजेस आन रिलिजन

(D) दी इमाइल

व्याख्या:-एजेस आन रिलिजन जे•एस•मिल की रचना है।

Q – 29. निम्न में से कौन सा रूसो का विचार नहीं है ?

(A) कोई विचारशील व्यक्ति चरित्र भष्ट प्राणी होता है।

(B) विज्ञान, निष्किय, उत्सुकता का परिणाम है।

(C) दर्शन शास्त्र केवल बौद्धिक आडंबर है।

(D) सामान्य इच्छा, यथार्थ इच्छाओ का योग है।

Q – 30. रूसो की सामान्य इच्छा के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह राज्य में कानून का सृष्टा है।

(B) यह सदैव जनहित में होती है।

(C) यह सबकी इच्छा है।

(D) यह सदैव सही होती है।

Q – 31. रूसो की सामान्य इच्छा की संकल्पना निम्नलिखित में से किस एक को स्वीकार करती है ?

(A) संसदीय प्रभुता

(B) लोक प्रभुता

(C) संविधान की प्रभुता

(D) विधित प्रभुता

Q – 32. रूसो के सामाजिक अनुबंध से सम्बंधित नहीं है ?

(A) प्रकृति की ओर लौटो।

(B) हिंसक मृत्यु का भय है।

(C) ग्राम्य सुषमा के आनंद।

(D) स्वतंत्र होने के लिए बाध्य करना।

Q – 33. “विज्ञान निष्क्रिय जिज्ञासा का परिणाम है, “दर्शन केवल बौद्धिक सजावट है”, “शिष्य जीवन की सुख- सुविधाएं चमकीले रंगीन फीते है” विचार है-

(A) हॉब्स

(B) रूसो

(C) लॉक

(D) मिल

Q – 34. रूसों को असभ्यता के युग का विचारक किसने कहा ?

(A) वाल्टेयर

(B) बर्क

(C) मार्ले

(द ) काष्ट

Q – 35. कांट किसको अपना पथ प्रदर्शक मानता है ?

(A) हॉब्स

(B) बेंथम

(C) लॉक

(D) रूसो

Q – 36. “रूसो लोकप्रिय सम्प्रभुता का प्रथम समर्थक नही है।” यह कथन किसका है ?

(A) वाल्टेयर का

(B) फ्रीमैन का

(C) होब हाउस का

(D) मैक्सी का

Q – 37. सामाजिक समझोता सिद्धांत का विकास हुआ था –

(A) 16 वी और 17 वीं सदी में

(B) 15 वीं और 16 वीं सदी में

(C) 17 वीं और 18 वीं सदी में

(D) कोई नही

Q – 38. द एमाइल पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) लॉक

(B) रूसो

(C) कांट

(D) बेंथम

Q – 39. रूसो को राजनीतिक दर्शन में आधुनिकता की दूसरी लहर का प्रवर्तक किसने बताया ?

(A) वाहन

(B) रूसो

(C) टेलर

(D) स्ट्रॉस

Q – 40. किसे रोमांटिक विचारक कहा जाता है ?

(A) हॉब्स

(B) लॉक

(C) रूसो

(D) 1व 2 को

Q – 41. रूसो ने मनुष्य की अराजक दशा को नाम दिया ?

(A) आदर्श बर्बर

(B) नोबेल सवेज

(C) उत्कृष्ट जंगली

(D) सभी सत्य

Q – 42. रूसो के बारे में असत्य कथन-

(A) लोकप्रिय संप्रभुता का जनक

(B) सामाजिक समझौतावादी विचारक

(C) प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का मसीहा

(D) क्रांतियों का दार्शनिक

Q – 43. “यदि रूसो ना होता तो फ्रांस की क्रांति भी नहीं होती” कथन किसका है ?

(A) वाल्टेयर

(B) वाहन

(C) टेल्पान

(D) नेपोलियन

Q – 44. लॉक ने किस सिद्धांत का समर्थन किया है ?

(A) असीमित संप्रभुता का

(B) सीमित संप्रभुता का

(C) बिना संप्रभुता का राज्य

(D) सामान्य संकल्प की संप्रभुता का

Q – 45. लॉक की प्राकृतिक अवस्था थी ?

(A) समाजवादी

(B) पूर्व- समाजवादी

(C) पूर्व- राजनीतिक

(D) ऐतिहासिक

Q – 46. लॉक का विश्वास था कि संप्रभु-

(A) समस्त कानूनों का प्रमुख कर्ता है

(B) विद्यमान कानूनों से बंधा हुआ है

(C) समस्त कानूनों से ऊपर है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q – 47. लेखकों और पुस्तकों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) जे. एस. मिल – रिप्रेजेंटेटिव गवर्नमेंट

(B) थॉमस हॉब्स – लेवियाथन

(C) मैक्यावली- दी इमाइल

(D) जॉन लॉक- टू टीट्राइजेज ऑन गवर्नमेंट

व्याख्या:- दी इमाइल रूसो की रचना है।

Q – 48. संविदावादियों में कौन राज्य को प्राकृतिक अधिकारों से सीमित मानता है ?

(A) हॉब्स

(B) लॉक

(C) रूसो

(D) बेंथम

प्रश्र=49. किसने कहा है कि संप्रभुता जनता को शासक में विभक्त हैं ?

अ) लांक

ब) हाँब्स

स) रूसों

द) अरस्तु

प्रश्र=50. किसने कार्यपालिका को विधायिका के अधीन रखकर संवैधानिक शासन प्रणाली की नींव रखी थी ?

अ) हाँब्स

ब) लाँक

स) रूसो

द) हीगल

प्रश्र=51. जॉन लॉक की प्रारंभिक शिक्षा किस स्कूल में संपन्न हुई थी ?

अ) मेलसबरी

ब) काउटी

स) वेस्टमिनिस्टर

द) गैरीबाँल्डी

प्रश्र=52. जॉन लॉक का सबसे प्रमुख ग्रंथ है ?

अ) शासन पर दो निबंध

ब) rights of man

स) डी सिवे

द) कोई नही

Q – 53. जॉन लॉक ने अपनी पुस्तक ‘टू ट्री टाइजऑफ सिविल गवर्नमेंट’ किस खंड में राजा के देवी अधिकारों व पदाधिकारियों का खंडन किया है ?

अ) प्रथम

ब) द्बितीय

स) तृतीय

द) चतुर्थ

Q – 54. किस विचारक को उदारवाद कि आत्मा कहा गया है ?

अ) बेन्थम

ब) जान लाक

स) कार्ल माक्स॔

द) लास्की

Q – 55. लाक के अनुसार मानव स्वभाव के बारे मे कोन सा वक्तव्य सही नही है ?

अ) मनुष्य कोरा जगंली पशु है

ब) मनुष्य एक नेतिक प्राणी है

स) मनुष्य कर्तव्य की पुकार सुनता है

द) मनुष्य परोपकारी प्राणी है

Q – 56. लाक के अनुसार मानव स्वभाव है-

(A) परोपकार

(B) कुरुता पुर्वक

(C) दोनों

(D) इन में से कोई नहीं

Q – 57. लाक के अनुसार प्राकृतिक अवस्था में मनुष्य को कितने प्राकृतिक अधिकार प्राप्त थे ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 2

Q – 58. किस दार्शनिक के अनुसार जन्म के समय व्यक्ति का मन कोरे कागज की तरह होता है ?

अ) वाटसन

ब) रूसो

स) अरस्तु

द) लॉक

Q – 59. लॉक ने मानव स्वभाव का चित्रण किया है-

अ) नकारात्मक

ब) सकारात्मक

स) नकारात्मक व सकारात्मक

द) इनमें से कोई नही

Q – 60. लोक में सरकार के कितने अंग बताए है ?

अ) 5

ब) 2

स) 4

द) 3

Q – 61. लॉक के राजनीतिक चिंतन की राजनीति विज्ञान को सर्वश्रेष्ठ देन हैं-

(A) जनसहमती

(B) सम्प्रभुता

(C) क्रांति

(D) शक्ति पृथक्करण

Q – 62. लॉक के अनुसार व्यक्तिगत सम्पति का आधार है-

(A) रूढ़ि

(B) शारिरिक श्रम

(C) उत्तराधिकार

(D) संविधि

Q – 63. लॉक की महत्वपूर्ण रचना कौन सी हैं ?

(A) शासन पर दो निबन्ध

(B) मानव सूझ बूझ पर निबंध

(C) कैरोलिना के संविधान के मूलभूत आधार

(D) पैट्रियका

Q – 64. “लॉक की पद्धति में हर चीज व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, हर चीज को इस क्रम से रखा गया हैं की व्यक्ति की सम्प्रभुता सुनिश्चित रहे।” उक्त मत किस विद्वान का हैं ?

(A) कैव

(B) बार्कर

(C) वाहन

(D) बोसंके

Q – 65. जॉन लॉक का सामाजिक समझौता के बारे में असत्य कथन है-

(A) दो प्रकार के समझौते के बारे में बताता है।

(B) पहला समझौता स्थायी ,दूसरा समझौता अस्थायी है

(C) सामाजिक समझौता उसकी पुस्तक ‘टू टीटाइजज ऑन गवर्नमेंट’ में वर्णित है।

(D) राजनीतिक समाज में प्रवेश करते समय प्राकृतिक अधिकारों को त्याग करते हैं।

Q – 66. “राजनीतिक सिद्धांतों को लॉक का सर्वाधिक प्रभाव उसका प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धांत का है ” यह कथन है-

(A) डनिंग

(B) बार्कर

(C) मैक्सी

(D) वेपर

Q – 67. “निर्माण करने वाले कहीं वाल्पॉल का , कई जेफरसन का, कहीं गेम्बेटा का, कहीं कैवूर का था किंतु प्रेरणा निश्चित रूप से जॉन लॉक की थी।” कथन है-

(A) डनिंग

(B) बार्कर

(C) मैक्सी

(D) वेपर

Q – 68. जॉन लॉक के बारे में असत्य कथन है-

(A) वह क्रांतियो का दार्शनिक है।

(C) आधुनिक राजनीति का दूसरा जनक है।

(C) व्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थक है ।

(D) अपना चिंतन राज्य से प्रारंभ करके राज्य पर खत्म करता है।

Q – 69. लॉक के अनुसार राज्य-

अ) साध्य है

ब) साध्य और साधन है

स) साधन है

द) न साध्य है और न साधन

Q – 70. “लॉक के विचार पूंजीवाद व विशेषाधिकार प्राप्त वर्गो के हिमायती है।”-कथन है-

अ) मैकफर्सन

ब) मैक्सी

स) लियो स्ट्रॉस

द) लास्की

Q – 71. मूल्य के श्रम सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

अ) होब्स

ब) लॉक

स) रूसो

द) अरस्तु

Q – 72. लॉक के अनुसार समझौते हुए-

अ) 2

ब) 1

स) 3

द) एक भी नही

Q – 73. “हमारी आत्मा मैं कोई जन्मजात प्रत्यय नहीं है” यह कथन किसका है ?

अ) प्लेटो

ब) अरस्तू

स) लाक

द) बेन्थम

Q – 74. “तत्व मीमांसा की अपेक्षा ज्ञान मीमांसा दार्शनिक चिंतन का विषय होना चाहिए” यह कथन किसका है ?

अ) रूसो

ब) अरस्तू

स) लाक

द) बेन्थम

Q – 75. “उसकी अपील भावनाओं की अपील थी, तर्क की नही” यह कथन किसका है ?

अ) बेन्थम

ब) अरस्तू

स) लाक

द) रूसो

Q – 76. किसने लॉक के राज्य सिद्धांत को ‘ स्वतवात्मक व्यक्तिवाद ‘ की अभिव्यक्ति माना है ?

(A) राल्स

(B) मैकफर्सन

(C) हेयक

(D) ओकशॉट

Q – 77. लॉक के अनुसार सुंदरता के प्रत्यय को किस शीर्षक के अंतर्गत रखा जायेगा ?

(A) द्रव्य

(B) सम्बन्ध

(C) सरल पर्याय

(D) मिश्र पर्याय

Q – 78. लॉक की प्राकृतिक अवस्था को अस्पष्ट प्राकृतिक अवस्था कहने वाला विचारक है –

(A) बेंथम

(B) मैकफर्सन

(C) मार्क्स

(D) कोई नही

Q – 79. शक्ति पृथक्करण का बीजारोपण किसके विचारो में पाया जाता है ?

(A) रूसो

(B) लॉक

(C) हॉब्स

(D) मार्क्स

Q – 80. किस कृति में राजा के दैवी अधिकार सिद्धांत का खण्डन किया जाता है ?

(A) पॉलिटिक्स

(B) लेवियाथन

(C) शासन पर दो निबंध

(D) दी प्रिंस

Leave a Reply